Advertisment

लक्ष्मण झूला को बनाने के लिए बनी टीम, CM ने दी 3 करोड़ 60 लाख रुपये की स्वीकृति

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पुल के बंद होने के बाद नए पुल के निर्माण को लेकर सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने लक्ष्मण झूला पुल के पास में ही बनने वाले नए पुल को लेकर 3 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति दी है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
लक्ष्मण झूला को बनाने के लिए बनी टीम, CM ने दी 3 करोड़ 60 लाख रुपये की स्वीकृति

प्रतीकात्मक फोटो।

Advertisment

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पुल के बंद होने के बाद नए पुल के निर्माण को लेकर सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने लक्ष्मण झूला पुल के पास में ही बनने वाले नए पुल को लेकर 3 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. इस धनराशि से पुल का सर्वेक्षण, भूमि अधिग्रहण और टेक्निकल टीम की पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़ें- एक दिन में मिला 4 तेंदुओं का शव, जहर देकर मारने की आशंका

लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर अयाज अहमद ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण झूला पुल का निर्माण जल्द से जल्द हो और आगामी कुंभ मेले से पहले इसको जनता के लिए सुचारु रूप से खोल दिया जाए. लोक निर्माण विभाग ने जल्द ही इस मामले में डीपीआर शासन को सौंपी है.

यह भी पढ़ें- बाघों के संरक्षण में अव्वल निकला उत्तराखंड, 13 जिलों में हैं बाघ

जिसके बाद शासन के निर्देशों पर पुल का निर्माण शुरू किया जाएगा. चीफ इंजीनियर अयाज अहमद का कहना है कि पुल किस तरह का होगा यह टेक्निकल रिपोर्ट आने के बाद बताया जाएगा. लेकिन फिलहाल सस्पेंशन ब्रिज यानी झूला पुल के निर्माण को लेकर ही कार्य किया जा रहा है.

लक्ष्मण झूला बंद

1920 में बने प्रतिष्ठित पुल लक्ष्मण झूला को सुरक्षा कारणों से बंद करने का निर्णय लिया गया है. पैदल यात्री हालांकि अभी भी पुल का उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि स्थानीय निवासियों ने फैसले का विरोध किया है. रावत ने कहा कि कांवड़ मेला के दौरान भारी भीड़ के सामने, पुल को खुला रखना उचित नहीं था, क्योंकि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है. मुख्यमंत्री ने यमकेश्वर की विधायक रितु खंडूरी से कहा, "यही कारण है कि पुल को दोपहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है और अधिकारियों को जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं."

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand News haridwar Trivendra Singh Rawat Lakshman Jhula
Advertisment
Advertisment
Advertisment