उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Cloudburst in Uttarkashi) में स्थित मांडो गांव (Mando village) में रविवार रात को बादल फट गया. इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोग लापता हो गए हैं. गांव के लोगों को मदद मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के टीम प्रभारी इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद ने बताया कि मांडो गांव में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोगों के लापता होने की खबर है, जिन्हें तलाश करने की कोशिश जारी है. जानकारी के अनुसार मांडो गांव में हुए इस हादसे में लापता होने वालों में एक शख्स और एक बच्चा भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के नए कैप्टन, पर पिक्चर अभी बाकी है
बादल फटने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और लोगों को मुसीबत से बाहर निकालने की कोशिश करने लगी. SDRF और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है और उन्हीं की मदद से मलबे में फंसे गणेश बहादुर पुत्र काली बहादुर, रविन्द्र पुत्र गणेश बहादुर, रामबालक यादव पुत्र मकुर यादव को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा सका. मिल रही जानकारी के मुताबिक मांडो गांव में के कई मकानों में पानी घुस गया है जिसके बाद दो घर ध्वस्त हो गए और तीन लोग इसके मलबे में दब गए थे. एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी ने के मुताबिक बादल फटने से गांव में गदेरे में उफान आ गया और उससे पानी और मलबा घरों पर आ गिरा. खबरें हैं कि कई जगह गाड़ियां भी बह गयी हैं हालांकि फिलहाल तलाश जारी है.
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जैसे जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. राज्य के बाकी हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी दून और जिले के तमाम इलाकों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही राजस्व, पुलिस, सिंचाई, लोक निर्माण समेत तमाम विभाग के अधिकारियों को भी अलर्ट रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें- जामिया के कब्रिस्तान में दफनाया गया दानिश सिद्दीकी का पार्थिव शरीर
प्रदेश में 28 जगह SDRF की टीम अलर्ट
- देहरादून - सहस्त्रधारा, चकराता.
- टिहरी- ढालवाला (ऋषिकेश), टिहरी डैम, ब्यासी(कौड़ियाला)
- उत्तरकाशी - उजेली, भटवाड़ी, गंगोत्री, बड़कोट, जानकीचट्टी/यमुनोत्री.
- पौड़ी गढ़वाल - श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली.
- चमोली- गौचर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, बद्रीनाथ.
- रुद्रप्रयाग- रतूड़ा, सोनप्रयाग, लिनचोली, श्रीकेदारनाथ.
- पिथौरागढ़ - पिथौरागढ़, अस्कोट.
- बागेश्वर- कपकोट.
- नैनीताल- नैनी झील, खैरना.
- अल्मोड़ा- सरियापानी.
- ऊधमसिंहनगर - रुद्रपुर.
HIGHLIGHTS
- मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
- गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा
- प्रदेश में एसडीआरएफ की 28 टीमें तैनात