Advertisment

'देवभूमि' में सूखने के कगार पर 477 जल स्त्रोत, 62 ट्यूबवेलों को इस तरीके से किया जाएगा रिचार्ज

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से जल संकट गहराता जा रहा है. प्रदेश में करीब 477 जल स्त्रोत सूखने के कगार पर है. इन सबके बीच जल संस्थान ने प्रदेश के 62 सूखते हुए ट्यूबवेलों को बारिश के पानी के जरिए इसे रिचार्ज करने की योजना बनाई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
vinee  34

'देवभूमि' में सूखने के कगार पर 477 जल स्त्रोत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां कई महान ऋषियों का जन्म हुआ और कई देवी-देवाताओं का निवास स्थल रहा है. वहीं, इन दिनों देवभूमि में जल संकट गहराता जा रहा है. गंगा-यमुना जैसी नदियों के उद्गम स्थल पर भीषण जल संकट आ चुका है. प्रदेश के 477 जल स्त्रोत सूखने के कगार पर है. नदियों में पानी का स्तर कम होता जा रहा है. मई महीने में प्रदेश में 21 फीसदी बारिश कम दर्ज की गई. जून महीने में भी सूखे जैसे हालात हैं. 288 जलस्त्रोंतों का पानी 50 फीसदी और 47 जल स्त्रोतों में पानी 75 फीसदी तक कम हो चुका है. इन सबके बीच उत्तराखंड में जल संस्थान 62 ट्यूबवेलों को बारिश के पानी से रिचार्ज करने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें- Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, अब तक 24 लाख भक्तों ने किए दर्शन

62 ट्यूबवेलों को किया जाएगा रिचार्ज

जल संस्थान ने रेट वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए प्रदेश के 62 सूख रहे ट्यूबवेलों को रिचार्ज करेगा. इसके लिए ट्यूबवेलों के सामने एक गड्ढा खोदा जाएगा और उसमें एक पाइप डाला जाएगा. सभी पाइप के ऊपर फिल्टर बेड लगेगा, जिसके जरिए बारिश का पानी छनकर अंदर प्रवेश करेगा और इस तरह से बारिश का पानी जमा किया जाएगा. इस योजना के तहत 1.18 करोड़ रुपये की अनुमित मिल चुकी है. 

आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार 2019 तक भारत के करीब 65 फीसदी जलाशय सूख चुके हैं. बढ़ती जनसंख्या और जल संकट को देखते हुए सरकार लगातार रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की तरफ काम कर रही है. 

क्या होता है रेनवॉटर हार्वेस्टिंग?

बारिश के पानी को जमा करने को रेनवॉटर हार्वेस्टिंग कहा जाता है. बाद में इस पानी को फिल्टर करके या डायरेक्ट इस्तेमाल किया जाता है ताकि जल सकंट से निपटा जा सके. सरकार इसके लिए मनरेगा मजदूरों से भी तालाब की खुदाई करवाता है ताकि बारिश के दिनों में उसमें पानी को संरक्षित किया जा सके और जल संकट से निपटने में मदद मिल सके.

HIGHLIGHTS

  • उत्तराखंड में जल संकट की स्थिति
  • 477 जल स्त्रोत सूखने के कगार पर
  • 62 ट्यूबवेलों को किया जाएगा रिचार्ज

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand News Uttarakhand Weather Update water crisis dehradun city news Uttarakhand rain rain water harvesting Water Crisis in Uttarakhand uttarakhand Water Crisis
Advertisment
Advertisment