तीन दिन की शांति के बाद एक बार फिर बागेश्वर में कोरोना का कहर शुरू हुआ है. एक साथ कोरोना के 5 पॉजिटिव निकले हैं. अब जिले में कोरोना पॉजटिव की संख्या 21 हो गई है. इसमें 03 मुंबई, 01 पुणे और 01 हरियाणा से यहां आए थे. सभी को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. पांचों मरीजों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल में कराया जाएगा. लगातार बढ़ रहे रोगियों की संख्या से लोग दहशत में हैं.
यह भी पढ़ें- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते को बड़ा झटका, पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटाए गए
सभी की उम्र 24 से 40 के बीच है. 24 मई को ये लोग जिले में पहुंचे हैं. इनमें तीन मुंबई, एक पुणे और एक हरियाणा से आए थे. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 21 हो गई है. इनमें से 05 लोग सही होकर घरों को लौट गए हैं. इससे पहले ज़िले में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 थी जो की 1 जून को बढ़कर एक बार फिर से 16 हो गई है.
Source : News Nation Bureau