उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी में डेंगू के डंक ने एक और जिंदगी ली ली है. देहरादून के नेहरू कॉलोनी की रहने वाली 18 साल की लड़की नेहा की डेंगू से मौत हो गई है. नेहा का जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में चल रहा था. कुल मिलाकर राजधानी में ही डेंगू से अब तक 6 लोग की जान जा चुकी है. जबकि देहरादून में अब तक 668 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. राजधानी देहरादून में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. खासकर अगस्त महीने में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ेंः 3 दिनों से बंद पड़ा है बद्रीनाथ हाईवे, पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी
अब तक देहरादून में 668 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. सभी मरीज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं, जिसमें से कुछ मरीजों का सरकारी और कुछ मरीजों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. डेंगू के मरीजों की बढ़ते संख्या के बाद दून अस्पताल में 10 और बेड बढ़ाए गए हैं. अस्पताल परिसर में अब तक 55 बेड थे. अस्पताल प्रशासन ने 10 और बेड बढ़ाकर 65 बेड का बनाया. डीजी हेल्थ आरके पांडे और सीएमओ देहरादून एसके गुप्ता ने राजधानी के अस्पतालों का निरीक्षण किया है.
यह भी पढ़ेंः Exclusive: हरीश रावत बोले- उत्तराखंड में शराब पर एकदम लगी पाबंदी तो होगा बड़ा नुकसान
उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे बडे अस्पताल दून में पिछले 6 महीने से सीटी स्कैन मशीन खराब है. धस्माना ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर दून अस्पताल में खराब पड़ी मशीनों को सही नहीं कराया गया तो वो 9 सितंबर से मुख्यमंत्री आवास पर भूख हड़ताल करेंगे.
यह वीडियो देखेंः