उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक अनियंत्रित कार ने तीन लोगों की जान ले ली है. इस घटना में सोमवार शाम को टिहरी के बौराड़ी क्षेत्र में पैदल जा रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस घटना के संबंध में टिहरी के अपर पुलिस अधीक्षक जे आर जोशी ने बताया कि कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान हो चुकी है. रीना नेगी अपनी दो भतजियों अग्रिमा नेगी और अन्विना के साथ पालिका कार्यालय रोड पर शाम 7 बजे टहल रही थी.
मौके पर हो जाती है मौत
इसी दौरान जाखणीधार खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली की तेज रफ्तार कार ने तीनों को कुचल दिया. पुलिस ने बताया कि रीना नेगी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अग्रिमा और अन्विता की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक्सीडेंट का वीडियो
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रीना नेगी अपनी दोनों भतीजियों के साथ टहल रही हैं. इसी बीच कार तेजी से आती है और तीनों को कुचल देती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. ये घटना होते ही वहां भीड़ लग जाती है. घटना का वीडियो देखकर रूह कांप रही है.
ये भी पढ़ें- तुम्हें दिल्ली लाना गलत फैसला...जिंदगी खत्म करने से पहले पति ने लिखा दर्दनाक लेटर!
Source : News Nation Bureau