संगठन का विस्तार कर रही आम आदमी पार्टी, कई कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी

आप प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया जी से विचार विमर्श करने के बाद ,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कुछ अहम जिम्मेदारियां प्रदेश में दी गईं.

author-image
Sunder Singh
New Update
अरविंद केजरीवाल

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आप प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया जी से विचार विमर्श करने के बाद ,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कुछ अहम जिम्मेदारियां प्रदेश में दी गईं. ज्योत सिंह बिष्ट ने बताया कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही पार्टी नई ऊर्जा से प्रदेंश में काम कर रही है. साथ ही पार्टी युवाओं को तरजीह दे रही है. यही नहीं पार्टी ने संगठन के विस्तार के लिए कई नए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें कई लोग बीजेपी व कांग्रेस के नेता भी हैं. उन्होने बताया आने वाले चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहने वाला है. क्योंकि पार्टी बिना सरकार के भी लोगों के सुख-दुख में साथ दे रही है.

यह भी पढ़ें : सिर्फ 10 रुपए में भाइयों तक सुरक्षित पहुंचेगी बहनों की राखी, डाक विभाग ने लॅान्च की नई सुविधा

उन्होंने बताया कि डॉक्टर आर पी रतूड़ी को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी निकाय संगठन, श्री हेम आर्य प्रदेश संगठन सचिव एवम सह प्रभारी जिला नैनीताल, श्री अनूप चौहान प्रदेश संगठन सचिव एवम सह प्रभारी जिला चमोली, कुमारी पुष्पा रावत प्रदेश सचिव एवम प्रभारी विधानसभा नरेंद्रनगर, श्री चंद्र प्रकाश पुनेडा प्रदेश सचिव एवम प्रभारी विधानसभा पिथौरागढ़, श्री दिनेश सेमवाल प्रदेश सचिव एवम प्रभारी विधानसभा गंगोत्री, श्री समीर रतूड़ी प्रदेश सचिव एवम प्रभारी विधानसभा देवप्रयाग, श्री राजेंद्र प्रसाद जजेड़ी प्रदेश सचिव एवम प्रभारी विधानसभा कोटद्वार की नई जिम्मेदारी दी गई.

यह भी पढ़ें : शादीशुदा लोगों की फिर आई मौज, सरकार हर जोड़े को देगी 72,000 रुपए

उन्होने सभी लोगों को इन पदों की बधाई देते हुए कामना की, कि सभी लोग पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते हुए पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाने का कार्य करेगें. साथ ही राज्य में पार्टी किसी भी चुनाव के लिए तैयार रहेगी. यही नहीं पूरे दम-खम से कार्यकर्ता पार्टी को चुनाव जीताने के काम करेंगे.

aam aadmi party आम आदमी पार्टी उत्तराखंड न्यूज आप न्यूज expanding the organization many workers got new responsibility
Advertisment
Advertisment
Advertisment