आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आप पार्टी बडी तेजी से अपने संगठन के विस्तार के साथ उसकी मजबूती पर जोर दे रही है. प्रदेश की सभी विधानसभाओं में आप पार्टी का संगठन विस्तार लगातार गति पकड रहा है. आप पार्टी की नीतियों से जहां आमजनमानस आप पार्टी से जुडकर आप पार्टी को मजूबत बना रहा है. तो अन्य दलों के नेताओं का विश्वास भी अरविंद केजरीवाल जी की गांरटी पर लगातार बढ रहा है. बुधवार को दर्जनों अन्य पार्टियों के नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. साथ ही पार्टी की विजय पताका फहराने की शपथ ली.
यह भी पढ़ें : अब इन लोगों की हुई चांदी, सरकार सीधे खाते में भेजेगी 10000 रुपए
इसके अलावा आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में बीते दिन प्रदेश कार्यालय में हरिद्वार के जाने माने बिल्डर और इंजीनियर संजय सैनी और उनके सहयोगियों को आप पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई. जिनमें संजय सैनी के साथ श्रवण कुमार,सुनील सैनी,विशाल सैनी,सोनू ,सुबोध सिंह,अमित कुमार ने आप पार्टी का दामन थामा था.
वहीं आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी कांग्रेस में प्रदेश सचिव एवं उत्तराखंड पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष जसवीर बग्गा जी को आप पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई. जसवीर बग्गा ने कांग्रेस छोडकर आप पार्टी का दामन थाम लिया. इनके साथ अमृतपाल साहनी,लखन सिंह,जसप्रीत सिंह आदि लोगों ने कांग्रेस छोड आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
ये लोग हुए शामिल
दिनेश कोली प्रदेश उपाध्यक्ष,एस सी मोर्चा
प्रेम लाल सेमवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
नवदीप जोशी विधानसभा उपाध्यक्ष,युवा मोर्चा
सुंदर लाल सैलानी,जिला सचिव,एस सी मोर्चा
अनिल सिंह विधानसभा अध्यक्ष,एस सी मोर्चा
जय कोहली विधानसभा उपाध्यक्ष ,युवा मोर्चा
जसबीर योगी विधानसभा सचिव,एस सी मोर्चा
हरसू लाल ओडियाल, विधानसभा सचिव,एस सी मोर्चा
सरिता देवी विधानसभा सचिव,एस सी मोर्चा
बर्फी देवी मंडल प्रभारी
श्री जितेन्द्र कोहली,विधानसभा सचिव,एस सी मोर्चा
श्री मनोज लाल विधानसभा सचिव,एस सी मोर्चा
श्री मंगत राम विधानसभा अध्यक्ष,एस सी मोर्चा
श्री कुलदीप सरोला विधानसभा मीडिया प्रभारी बनाया।
HIGHLIGHTS
- आम आदमी पार्टी की नीतियों से खुश होकर जुड़ रहे दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता
- लगातार हो पर आम आदमी पार्टी का विस्तार
- सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल कोठियाल के नेतृ्त्व में ज्वाइन की पार्टी
Source : News Nation Bureau