दिल्ली के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन आएंगे उत्तराखंड- नवीन पिरशाली

अब जनता विकल्प के रुप में आप पार्टी पर अपना विश्वास जता रही है और आप पार्टी की आने वाले चुनावों में जरुर सरकार बनेगी और जो प्रदेश का विकास रुका हुआ है वो विकास अब जरुर पूरा होगा.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Naveen Pirshali

Naveen Pirshali ( Photo Credit : Twitter- @NavinPirshali)

Advertisment

आप पार्टी के दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन अपने दो दिवसीय दौरे पर एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे हैं. जहां वो दो दिनों में चार जनसभाओं में भाग लेते हुए जनता को संबोधित करेंगे. आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बयान जारी करते हुए बताया कि सबसे पहले 27 दिसंबर को इमरान हुसैन हरिद्वार ग्रामीण पहुंचेंगे जहां वो दोपहर 3 बजे जनता को संबोधित करेंगे और जनता को आप पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे. इसके बाद शाम 7 बजे वो लक्सर पहुंचेंगे और यहां भी वो जनसंवाद करते हुए जनता को संबोंधित करेंगे.

28 दिसंबर को वो दोपहर 3 बजे रुडकी पहुंचेंगे और यहां पर वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो शाम को 7 बजे मंगलौर में जाकर एक जन संवाद करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी की बढती लोकप्रियता से अब विपक्षी दल घबरा गए हैं. कांग्रेस बीजेपी अब अपनी सियासी जमीन खिसकती देख घबराने लगे हैं. उन्हेांने कहा कि 21 सालों से प्रदेश का विकास नहीं हो पाया है और इसके लिए दोनों ही दल जिम्मेदार हैं. लेकिन अब जनता विकल्प के रुप में आप पार्टी पर अपना विश्वास जता रही है और आप पार्टी की आने वाले चुनावों में जरुर सरकार बनेगी और जो प्रदेश का विकास रुका हुआ है वो विकास अब जरुर पूरा होगा.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal uttrakhand aam adami parti uttrakhand elecrion Naveen Pirshali
Advertisment
Advertisment
Advertisment