Advertisment

बढती बिजली कीमतों पर आप ने मुख्यमंत्री के नाम भेजे सभी विधानसभाओं में ज्ञापन

राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा राज्य भर में बिजली दरें 12.5 प्रतिषत बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को नियामक आयोग को भेजे जाने तथा इस प्रस्ताव को मंजूर करने का निवेदन आयोग को किए जाने के समाचार को लेकर आप ने प्रदेश की 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन किया।

author-image
Mohit Sharma
New Update
AAP

AAP ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा राज्य भर में बिजली दरें 12.5 प्रतिषत बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को नियामक आयोग को भेजे जाने तथा इस प्रस्ताव को मंजूर करने का निवेदन आयोग को किए जाने के समाचार को लेकर आप ने प्रदेश की 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन किया। राजधानी देहरादून में आप प्रदेष उपाध्यक्ष और परवादून प्रभारी डिपंल सिंह के नेतृत्व में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में लिखा गया कि मौजूदा हालातो में उत्तराखंड सहित देश का हर आम आदमी बेतहाशा बढ़ चुकी महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के दौर में किसी तरह अपने और परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पा रहा है ऐसे में यदि ऊर्जा प्रदेश होते हुए भी एक आम आदमी पर बढ़े हुए बिजली दामों का बोझ डाला जाएगा तो ये प्रदेश के लाखो मध्यम या उससे निचले वर्ग के लोगो के लिए आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम करेगा. प्रदेश का मुखिया होने के नाते मा.  मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी से निवेदन किया गया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस ओर उचित संज्ञान लेकर बिजली दरों में होने वाली इस वृद्धि को रोकें. इस मौके पर आप नेता ,सीमा कष्यप,डाॅ अंसारी,रजिया बेग,नितिन जोषी,सुनील घाघट,सुदेष कुमार,रविन्द्र कुमार,गुलाम अहमद आदि नेता मौजूद रहे,

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand AAP aap aadmi party
Advertisment
Advertisment
Advertisment