Advertisment

AAP पार्टी भगवंत मान की अगुवाई में निकलेगी किसान संकल्प यात्रा: नवीन पिरशाली

देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस की. उन्होंने इस प्रेसवार्ता में किसानों के लिए आवाज उठाने को कहा. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी 15,16 और 17 नवंबर को किसान संकल्प यात्रा निकालने जा रही है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Aam Adami Parti

Aam Adami Parti ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने शुक्रवार 12 अक्टूबर को प्रेस कांन्फ्रेंस की. उन्होंने इस प्रेसवार्ता में किसानों के लिए आवाज उठाने को कहा. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी 15,16 और 17 नवंबर को उद्यमसिंहनगर में आप नेता और सांसद भगवंत मान जी की अगुवाई में किसान संकल्प यात्रा निकालने जा रही है जो जसपुर विधानसभा से से शुरु होकर खटीमा विधानसभा तक तीन दिनों तक आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप पार्टी शुरू से किसानों के आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दे रही है. लंबे समय से भारत के अन्नदाता इन काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन अन्नदाता का ही अनाज खाने वाले आज उनकी अनसुनी कर रहे हैं. जबकि जनभावनाओं को समझना ,जनता की पीडा को समझना एक स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2021 : सेमीफाइनल में हार के बाद PCB ने कही ये बड़ी बात 

उन्होंने कहा आप पार्टी का मानना है कि देश तभी तरक्की कर पाएगा और आगे बढ पाएगा जब किसान आगे बढेगा ,और कुमाऊं में होने वाली ये किसान संकल्प यात्रा उत्तराखंड में किसानों के हक के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से ही किसानों और जवानों के साथ खडी है. अगर जवानों की सरकार बनेगी तो किसानों के मुद्दे हर हाल में हल हो सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: हवा जहरीली होने में गाड़ियां, इंडस्ट्री और पराली में किसका योगदान सबसे ज्यादा, जानें

उन्होंने आगे कहा कि किसानों के हक के लिए हमेशा ही आप पार्टी ने किसानों के हक में लडाई लडी है. दिल्ली बॉडर पर बैठे किसानों के साथ आप पार्टी के नेता हमेशा खडे रहे और उनका हमेशा साथ दिया. आप पार्टी हमेशा जवानों और किसानों का समर्थन करती आई है और हमारी पार्टी की विचारधारा जवानों और किसानों को साथ लेकर आगे बढना है.

Assembly Election AAP uttrakhand Farmer press conference aam adami parti Dehradoon
Advertisment
Advertisment