Ayodhya Ram Mandir: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के पास एक राज्य अतिथि गृह का निर्माण कराने वाली है. गौरतलब है कि सीएम उत्तराखंड के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में राज्य अतिथि गृह के लिए भूमि आवंटित कर दी है. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा अयोध्या में उत्तराखंड के राज्य अतिथि गृह के लिए कुल 4700.23 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है. यहां पर गेस्ट हाउस का निर्माण उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जाएगा. आपको बात दें कि 22 दिसंबर को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami has said that the State Government will build a state guest house near the grand temple of Lord Ram being built in Ayodhya. It is noteworthy that as a result of the special efforts of CM Uttarakhand, the Uttar Pradesh government has… pic.twitter.com/GIKhBnI71E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 6, 2024
यहां पर पीएम मोदी के साथ कई बड़े अतिथि मौजूद होंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. अतिथियों के स्वागत के लिए राज्य के अधिकारी तैयारी में लगे हुए हैं. होटलों की बुकिंग फुल है. ऐसे में पीएम मोदी ने 22 को आने वाली आम जनता से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि वे इस समय यहां पर न पहुंचें.
इस दौरान अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. अयोध्या मंदिर के आसपास के इलाकों में भगवान राम और भक्त भगवान हनुमान की तस्वीरें उकेरी गईं हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वे रोजना भगवान राम के संबंधित गाने को शेयर कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक और गाने को शेयर करते हुए लिखा “स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे वक्त तक कानों में गूंजता रहेगा. आंखों में आंसू आ जाएंगे. मन को भावों से भर देता है.” पीएम मोदी ने बीते दिनों आम जनता से कुछ दिनों पहले आग्रह किया था कि राम पर बने गाने, भजनों या काव्य किसी भी प्रकार की सामग्री को श्रीराम भजन हैश टैग के शेयर करें.
Source : News Nation Bureau