News State Conclave :उत्तराखंड में बीजेपी का साढ़े चार साल का कार्यकाल निराशाजनक: काज़ी निज़ामुद्दीन 

कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने कहा कि  राजनीति में आवागमन सदा लगा रहता है.आप संजीव आर्य को भी आते देखा होगा. पांच साल में कई फैक्ट्रियों को बंद होते देखा है. इससे युवाओं के रोजगार पर फर्क पड़ रहा है.  

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
kazi nizamuddin

काजी निजामुद्दीन, कांग्रेस विधायक( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां हर स्तर पर तैयारी कर रही हैं. और एक दूसरे दल पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोर पकड़ रहा है. इस बार किसका उत्तराखंड? विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के युवाओं को नेताओं से क्या उम्मीदें हैं. न्यूज स्टेट के सम्मेलन 'युवा उत्तराखंड, युवा उम्मीद' में उत्तराखंड के कई दिग्गज नेताओं ने  जनता के सवालों का जवाब दिया. इस क्रम में कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने सवालों का जवाब दिया.

कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने कहा कि आम आदमी पार्टी न तो तीन में है और न ही तेरह में. नोटबंदी और गलत जीएसटी की वजह से उत्तराखंड में कई इंडस्ट्री बंद हुई हैं. प्रदेश में बीजेपी का साढ़े चार साल का कार्यकाल निराशाजनक है. 

कांग्रेस विधायकों और सांसदों के पार्टी छोड़ने का सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों को आना-जाना लगा रहता है. यह किसी एक पार्टी का मामला नहीं है. हर पार्टी के लोग दूसरी पार्टियों में आते-जाते हैं.  राजनीति में आवागमन सदा लगा रहता है.

युवाओं और रोजगार के सवाल पर उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा  की सरकार युवाओं के लिए बड़ा हताशभरा दौर रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं की आशा सिर्फ राहुल गांधी हैं. भावनाओं के आधार पर कांग्रेस न तो कभी राजनीति की है और न ही कभी करेगी.

कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने कहा कि  राजनीति में आवागमन सदा लगा रहता है.आप संजीव आर्य को भी आते देखा होगा. पांच साल में कई फैक्ट्रियों को बंद होते देखा है. इससे युवाओं के रोजगार पर फर्क पड़ रहा है.  

Source : News Nation Bureau

news-state-conclave CM Pushkar Singh Dhami kazi nizamuddin Uttarakhand disappointing
Advertisment
Advertisment
Advertisment