उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर FIR,प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने पर दर्ज हुआ केस

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर FIR,प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने पर दर्ज हुआ केस

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Harish Rawat

पूर्व सीएम हरीश सिंह रावत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोविड-19  (Covid 19) तहत प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने के चलते उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, हरीश रावत सोमवार को महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरे थे. महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी की सवारी करते हुए सरकार का विरोध प्रदर्शन किया.

लेकिन हरीश रावत कोरोना काल में बनाए गए प्रशासन के नियम को भूल गए. कोविड-19 के तहत प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने के चलते हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज किया गया. आईपीसी धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 51 के तहत केस दर्ज किया गया है.

इसे भी पढें:Delhi-NCR में धूल भरी आंधी, गाजियाबाद में तेज बारिश, मौसम हुआ सुहाना

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत यहां रायपुर क्षेत्र में आर्डिनेंस फैक्टरी के गेट के निकट पहुंचकर पहले से तैयार एक बैलगाड़ी में बैठ गये. उनके साथ कुछ पार्टी कार्यकर्ता भी बैलगाड़ी में बैठ गये. इस दौरान रावत सहित सभी कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगा रखे थे.

और पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव में सभी 9 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, JDU-RJD का दिखा दबदबा

इस मौके पर कांग्रेस नेता रावत ने कहा कि पूरे विश्व में कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही हैं लेकिन केन्द्र सरकार एक दर्जन से अधिक बार पेट्रोल, ड़ीजल व गैस के दामों को बढ़ा चुकी है जो परिवहन व्यवस्था, खेती किसानी व आटों उद्योग के लिये घातक सिद्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की बढ़ोत्तरी से आवश्यक वस्तुओं के दाम भी बेताहाशा बढ़ गये हैं जिससे कोरोना वायरस संकट में पहले से ध्वस्त अर्थव्यवस्था और चौपट हो गयी है और आम आदमी की कमर भी टूट गयी है .

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand lockdown FIR harish singh rawat
Advertisment
Advertisment
Advertisment