Advertisment

Chardham Yatra 2022: बिना रजिस्ट्रेशन नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु, मुनि की रेती-देवप्रयाग में चेकिंग

डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नग्नयाल ने जानकारी दी है कि बिना रजिस्ट्रेशन के श्रद्धालु चार धाम क्षेत्रों (Chardham Yatra 2022) में यात्रा के लिए नहीं जा सकेंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Chardham

बिना रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्रा के लिए नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड में अगर आप चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आ रही है. डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नग्नयाल ने जानकारी दी है कि बिना रजिस्ट्रेशन के श्रद्धालु चार धाम क्षेत्रों में यात्रा के लिए नहीं जा सकेंगे. थाना मुनि की रेती और देवप्रयाग में रजिस्ट्रेशन के लिए जबरदस्त चेकिंग की जा रही है. बिना रजिस्ट्रेशन के आने वाले श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा रहा है. चारधाम यात्रा पर अगर आप जाना चाहते हैं तो पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा के जाएं. 

यह भी पढ़ें: मुंडका अग्निकांड : CM अरविंद केजरीवाल ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, मुआवजे का ऐलान

चारधाम यात्रा पर बिना रजिस्ट्रेशन के जाने पर आपको बैरंग लौटना पड़ सकता है. दरअसल कोरोना के दो साल बाद इस साल चार धाम की यात्रा पूरी तरह से श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो चुकी है. केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ये सख्त निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि 3 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 28 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार की तैयारियों पर कई सवाल उठ रहे हैं. इस साल केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है.

बता दें कि चारधाम के लिए तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के बाद सुरक्षा और प्रबंधन के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को केदारनाथ मंदिर परिसर में तैनात किया गया है. जिला प्रशासन के अनुरोध पर मंदिर के निकट स्थानों पर आईटीबीपी की टीमें सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रख रही हैं, जिससे कहीं कोई दिक्कत ना हो.

Chardham Yatra chardham yatra news Chardham Yatra update Chardham Yatra Registration chardham yatra 2022 kedarnath chardham yatra 2022 badrinath Chardham Yatra latest news CHARDHAM YATRA PACKAGE 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment