Advertisment

Uttarakhand News: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक, CM धामी ने बुलाई बैठक

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कई बातों पर चर्ची की गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
DHAMI news

CM धामी ने बुलाई बैठक

Advertisment

Uttarakhand News: उत्तराखंड में इन दिनों लगातार सड़क दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है. बीते दिन राजधानी देहरादून में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे एक तेज रफ्तार इनोवा ने सड़क पर खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार 6 छात्रों की मौत हो गई. मृतकों में तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं. सभी की उम्र 19-24 साल बताई जा रही है. वहीं, एक छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है. 

सड़क हादसे पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन

वहीं, प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के लिए विभिन्न विभागों को समिति गठित करने का निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रदेशभर के शराब की दुकानों व बार को तय समय पर सख्ती से बंद करने को लेकर भी निर्देश दिया है.  

यह भी पढ़ें- Jhansi Medical College Fire: क्यों नर्स ने जलाई थी माचिस की तीली? बड़ी लापरवाही ने 10 बच्चों की ली जान, सामने आया पूरा सच

सीएम आवास पर की अधिकारियों संग बैठक

सीएम धामी के निर्देश के बाद जल्द ही सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली का ड्राफ्ट बनाकर सरकार को सौंपना है. इससे प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. इसे लेकर शुक्रवार को सीएम आवास पर अधिकारियों के संग मुख्यमंत्री धामी ने बैठक भी की. बैठक में सीएम ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए इस पर तुरंत रोक लगाने के लिए ड्राफ्ट बनाने को कहा है. 

यह भी पढ़ें- बक्सर में हिंदुओं का करवाया जा रहा है 'धर्म परिवर्तन', Video ने खोल दी पोल

प्रदेश में बढ़ती जा रही है सड़क दुर्घटनाएं

इसके लिए जल्द ही समिति का गठन किया जाना है. इस समिति में परिवहन, पुलिस, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को शामिल किया जाएगा. जो सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार को एक रिपोर्ट बनाकर पेश करेंगे. 12 नवंबर को भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हुई थी. वहीं, बीती रात रुड़की से भी सड़क हादसे की खबर सामने आई थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा देहरादून में भी सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

uttrakhand cm dhami cm dhami government uttrakhand news uttrakhand news today
Advertisment
Advertisment
Advertisment