CM तीरथ सिंह की फिसली जुबान, बोले- आजादी के बाद पहली बार हम दे रहे मुफ्त चीनी

शनिवार को उत्तरकाशी मैं कार्यक्रमों के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से लोगों को चीनी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पहली सरकार है जो लोगों को दुख आपदा और कष्ट में चीनी बांट रही है.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
CM Tirath Singh Rawat

CM Tirath Singh Rawat( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) अक्सर अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया में चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक ऐसा बयान दिया है जो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल शनिवार को उत्तरकाशी मैं कार्यक्रमों के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से लोगों को चीनी (Free Sugar After Independence) नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पहली सरकार है जो लोगों को दुख आपदा और कष्ट में चीनी बांट रही है. उन्होंने ऐलान किया कि अगले 3 महीनों के लिए प्रत्येक परिवार को 2 किलो चीनी कंट्रोल रेट पर दी जाएगी. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है.

ये भी पढ़ें- रेलवे ट्रेक पर चारपाई डालकर सोया युवक, राजधानी एक्सप्रेस ने रोकी अपनी रफ्तार

'जब से देश आजाद हुआ है चीनी कभी नहीं मिली'

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'चीनी कभी नहीं मिली, जब से देश आजाद हुआ है. दुख, कष्ट और आपदा में भी नहीं.' उन्होंने कहा कि हम खाद्यान्न के साथ तीन माह की चीनी भी दे रहे हैं. बोले, कल ही मैंने कैबिनेट में पास किया है. हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट किया कि आपदा में पहली बार चीनी को प्रभावितों को दी जाने वाली सामग्री में शामिल करते हुए पूरे प्रदेश को इसका लाभ दिया जा रहा है. 

झूठा साबित हो गया मुख्यमंत्री का बयान

राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत सरकारी राशन की दुकानों में पहले हर परिवार को यूनिट के हिसाब से प्रति माह चीनी मिलती थी. लेकिन कुछ वर्ष पहले यह योजना बंद हो चुकी है. अब केवल अंत्योदय परिवारों को प्रति राशनकार्ड एक किलो चीनी मिलती है. वहीं यदि आपदा के समय मुफ्त चीनी वितरण करने की बात करें तो मुख्यमंत्री का ये बयान भी झूठा साबित हो गया. क्योंकि आपदा के समय भी मुफ्त चीनी वितरण की गई है. 

ये भी पढ़ें- 1 जून से इन जगहों पर अनलॉक की तैयारी, यहां बढ़ा लॉकडाउन, जानिए सभी राज्यों का हाल

2013 की आपदा में भी मुफ्त दी गई थी चीनी

आपको याद दिला दें कि साल 2013 की आपदा के दौरान प्रति परिवार को 15 किलो आटा, 15 किलो चावल, तीन किलो चीनी, दस लीटर मिट्टी का तेल, दाल, मसाले आदि सरकारी राशन की दुकानें के जरिये प्रभावितों को निशुल्क दिया गया था. तब आपदा प्रभावित उत्तरकाशी जिले में  986 कुंतल, चमोली में 728 कुंतल, रुद्रप्रयाग में 1090 कुंतल, बागेश्वर में 153 कुंतल, पिथौरागढ़ में 2182 कुंतल चीनी का निशुल्क आवंटन हुआ था. 

HIGHLIGHTS

  • मुफ्त चीनी देने के बयान पर घिरे मुख्यमंत्री
  • आपदा में पहले भी वितरित की गई थी मुफ्त चीनी
uttarakhand-cm-tirath-singh-rawat Uttarakhand government uttarakhand cm उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मुफ्त चीनी बयान तीरथ सिंह रावत बयान Tirath Singh Rawat on Free Sugar Tirath Singh Rawat Controversia
Advertisment
Advertisment
Advertisment