Advertisment

उत्तराखंड में AAP के CM फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
ajay

कर्नल अजय कोठियाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Colonel Ajay Kothiyal resigned from Aam Aadmi Party in Uttarakhand : उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. चुनाव के दौरान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रहे भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी छोड़ दी है. कर्नल अजय कोठियाल ने खुद ट्वीट कर अपने त्यागपत्र की जानकारी दी है.  

यह भी पढ़ें : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला

कर्नल कोठिलाय के इस कदम से उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं तथा बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं आज 18 मई 2022 को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं. उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है. 

यह भी पढ़ें : रूस का पलटवार- 34 फ्रेंच राजनयिकों को किया निष्कासित

इस साल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस इलेक्शन मं वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे. कर्नल कोठियाल को सिर्फ 6,161 वोट मिले थे. अगर मतदान प्रतिशत की बात करें तो उन्‍हें सिर्फ 10.33 वोट मिले थे.

aam aadmi party Uttarakhand AAP Ajay Kothiyal Col Ajay Kothiyal uttarakhand politics
Advertisment
Advertisment
Advertisment