देशभर से रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को पलटाने की साजिशों का खुलासा हो रहा है. यूपी, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई जगहों से ट्रेन को पलटाने के लिए रेलवे ट्रेक पर गैस सिलेंडर और ईंट मिल चुके हैं. वहीं, अब उत्तराखंड के रुड़की में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखने का मामला सामने आया है. गैस सिलेंडर उस ट्रैक पर रखा हुआ मिला, जहां से सेना के लिए सामान ले जाया जाता है. जब लोको पायलट ट्रेन चला रहा था, उसने दूर से ही ट्रैक पर रखा हुआ गैस सिलेंडर देख लिया.
रुड़की में ट्रेन को पलटाने की रची गई साजिश
जिसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और ट्रेन रुक गई. इस तरह से कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया. जिसके बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंचे और तुरंत ट्रैक से गैस सिलेंडर हटाते हुए इसकी जांच की. अब तक मामले से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार के रहने वाले थे बाबा सिद्दीकी, आसान नहीं था गोपालगंज से मुंबई तक का सफर
जांच में जुटे रेल अधिकारी
इसे लेकर अब तक रेलवे अधिकारियों ने 5 किलोमीटर तक की चेकिंग कर ली. रेलवे ट्रैक के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर को किसने रखा? वहीं, घटना पर रेलवे स्टेशन ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जिस रूट से सेना का सामान ले जाया जाता है, उसी रूट पर गैस सिलेंडर रखी हुई थी.
पहले भी रची जा चुकी है ऐसी साजिश
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से पहले टल गया. रेलवे अधिकारी पूरी घटना की जांच कर रही है. यह पहली बार नहीं है जब रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखने का मामला सामने आया है. यूपी के कानपुर में भी कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश रची गई थी. रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर और मिठाई के डिब्बे के अंदर से बारूद, बम मिले थे. जिसे लेकर स्पेशल टीम भी गठित की गई थी. हालांकि अब तक पुलिस घटना से जुड़े मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है.