Advertisment

Dehradun Express Derail: देहरादून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा मिला सरिया

Dehradun Express Derail: उत्तराखंड में देहरादून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश का खुलासा हुआ. लोको पायलट की समझदारी से बड़ा रेल हादसा होने से टल गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Dehradun Express Derai
Advertisment

Dehradun Express Derail: शुक्रवार को उत्तराखंड में देहरादून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची गई. गनीमत रही कि लोको पायलट की समझदारी से कोई बड़ा रेल हादसा होने से पहले टल गया. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन को डिरेल करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लोहे का सरिया रखा हुआ था. ट्रेन काठगोदाम से देहरादून जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन का इंजन लोहे के सरिया पर चढ़ गया, जैसे ही लोकोपायलट को तेज आवाज सुनाई दी. उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और कोई बड़ा रेल हादसा होने से पहले ही टल गया. 

देहरादून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश

बता दें कि देहरादून एक्सप्रेस सुबह 4.30 बजे खुली और अपने गंतव्य स्थल पर जा रही थी. उसी समय ट्रेन डोईवाला और हर्रावाला के बीच जैसे ही पहुंची, लोको पायलट को तेज आवाज सुनाई दी और साथ ही चिंगारी उठते हुए दिखाई दिया. सूझबूझ दिखाते हुए लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. जिसके बाद लोको पायलट और असिस्टेंट नीचे उतरे और देखा तो रेलवे ट्रैक पर करीब 15 फीट लंबा लोहे का सरिया रखा हुआ था. जिसके बाद लोको पायलट ने सरिया को वहां से हटाया और ट्रेन को सुरक्षित ट्रैक पर लेकर आया. 

यह भी पढ़ें- CM योगी के बाद एक्शन में धामी सरकार, खाने-पीने की चीजों में थूक मिलाने वालों की अब खैर नहीं

रेलवे ट्रैक पर मिला 15 फीट लंबा सरिया

उधर, लोको पायलट ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. इसे गंभीरता से लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने डोईवाला कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर पुलिस और जीआरपी की टीम ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई.

यह भी पढ़ें- Bahraich में हिंसा के बाद पहली जुमे की नमाज आज, चप्पे-चप्पे पर खड़ी पुलिस; जानें आज कैसा है वहां का हाल

देशभर में रची जा रही है रेल हादसे की साजिश

इन दिनों देशभर से कई रेल हादसों की खबरें लगातार सामने आ रही है. कभी यूपी के कानपुर से ट्रेन हादसे को लेकर साजिश रचने की जानकारी सामने आई तो कभी महाराष्ट्र तो कभी राजस्थान के अजमेर से ट्रेन को डिरेल करने की खबर सामने आ चुकी है. लगातार रेलवे ट्रैक पर सरिया, सीमेंट का ब्लॉक, सिलेंडर  मिल रहे हैं. इन घटनाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को परेशान कर दिया है. 

hindi news uttrakhand news uttrakhand news today Dehradun Express Derail
Advertisment
Advertisment
Advertisment