Advertisment

उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों का अब नहीं होगा कोरोना टेस्ट

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ रही है. उत्तराखंड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोरोना जांच को लेकर भ्रम की स्थिति है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Coronavirus Latest Updates

उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों का अब नहीं होगा कोरोना टेस्ट( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ रही है. उत्तराखंड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोरोना जांच को लेकर भ्रम की स्थिति है. इस भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. इस मीटिंग में मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए निर्देश दिए हैं कि अगले आदेशों तक यात्रियों  एवं श्रद्धालुओं को राज्य की सीमा पर होने वाली असुविधा एवं भीड से बचाव करने के दृष्टिगत कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं है.

उत्तराखंड में सभी यात्री एवं श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से संचालित पोर्टल पर पूर्व की भांति पंजीकरण करना अनिवार्य है. शासन एवं प्रशासन स्तर पर स्थिति का निरंतर अनुश्रवण किया जाए. मुख्य सचिव ने  आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्ष भी की. 

इस बैठक में सचिव स्वास्थ्य, सचिव पर्यटन, सचिव धर्मस्व, सचिव परिवहन, पुलिस महानिदेशक मुख्य कार्यकारी अधिकारी बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति एवं अन्य अधिकारियों सहित यात्रा से जुड़े सभी जनपदों के जिलाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर एवं सचिव, स्वास्थ्य श्रीमती राधिका झा द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया.

Source :

Uttarakhand News Corona virus case tourists Uttarakhand Tourists Uttarakhand Corona Cases Uttarakhand Covid Uttarakhand Corona Corona Case in Uttarakhand covid-19 testing vaccination Corona Testing Kit
Advertisment
Advertisment