उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 80 वर्षीय मां सावित्री देवी की अचानक तबियत बिगड़ गई. उन्हें बेहतर इलाज के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह देहरादून के जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के रविवार की सुबह जॉलीग्रांट अस्पताल जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. सीएम वहां पहुंचकर अपनी मां से मिलेंगे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे. वहीं दूसरी ओर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.
दरअसल, शनिवार को योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की एक बार फिर से तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्हें आनन फानन में जॉलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया. यहां उन्हें वार्ड-111 के रूम नंबर 15 में रखा गया है. सावित्री देवी के स्वास्थ्य के बारे में अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. बता दें कि अच्छे डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की देखरेख में जुटी हुई है.
उत्तराखंड से हैं सीएम योगी
इससे पहले भी कई बार सावित्री देवी की हालत बिगड़ चुकी है. बीते मंगलवार के अलावा इसी साल जून में भी वह बीमार पड़ी थीं, जिसके बाद उनका ऋषिकेश एम्स में उनका इलाज चला था. गौरतलब है कि सीएम योगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं. उनका परिवार पौड़ी गढ़वाल के पचौर गांव में रहता है.
गोरखपुर में एक्टिव थे योगी आदित्यनाथ
विजयादशमी के मौके पर शनिवार को योगी आदित्यनाथ अपने चुनाव क्षेत्र गोरखपुर में एक्टिव थे.यहां गोरखनाथ मंदिर में विजया दशमी के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने श्रीनाथ जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की थी. नाथपंथ की परंपरा का अनुसरण करते हुए गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री योगी ने श्रीनाथ जी की विधि विधान से पूजा-आराधना की। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया।