उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले चंपावत भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी (Kailash Gehtodi) को को बड़ी सौगात मिली है. उन्हें वन विकास निगम का चेयनमैन नियुक्त किया गया है. उत्तराखंड सरकार ने गहतोड़ी को मंत्री का दर्जा दिया है. उत्तराखंड के सचिव नितेष कुमार झा ने चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी की नियुक्ति के आदेश दिए हैं. वहीं, गहतोड़ी ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया है. गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान पुष्कर सिंह धामी के खटीमा से चुनाव हारने के बावजूद भाजपा हाईकमान ने उनको सीएम के रूप में दोबारा मौका देने का निर्णय लिया था.
वहीं, सीएम बनने के बाद धामी को विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी था. इसके लिए कई विधायक सीट छोड़ने को तैयार थे, मगर उन्होंने कैलाश गहतोड़ी की चंपावत सीट को ही चुना.
गहतोड़ी वन विकास निगम के चेयरमैन बने
राज्य की राजनीति में कैलाश गहतोड़ी तीसरे विधायक हैं, जिन्हें सीएम के लिए सीट छोड़ने के बाद यह पद मिला है। उन्हें वन विकास निगम चेयरमैन बनाया है. इससे पहले वर्ष 2002 में सीएम नारायण दत्त तिवारी के लिए रामनगर विधायक योगबंर सिंह रावत सीट छोड़ी थी। 2014 में सीएम हरीश रावत के लिए धारचूला विधायक हरीश धामी ने अपनी सीट छोड़ी थी.उन्हें भी वन विकास निगम का चेयरमैन बनाया गया।
Source : News Nation Bureau