Advertisment

देहरादून में आफत की बारिश, नेशनल हाईवे सहित कई रास्ते बंद

अतिवृष्टि से सहस्रधारा मालदेवता बिष्ट गांव आदि क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. मुख्य मार्गों से लेकर पैदल मार्गों को खासी क्षति पहुंची है. कई जगह सड़कें और पुस्ते बह गए हैं. 

author-image
Kuldeep Singh
New Update
dehradun

भारी बारिश से पानी में बहा पुल( Photo Credit : ANI)

Advertisment

उत्तराखंड के देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं. गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण सहस्रधारा, मालदेवता, बिष्ट गांव आदि क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. कई जगह सड़कें और पुस्ते बह गए हैं. सहस्रधारा-मालदेवता लिंक मार्ग तीन स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद है. मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासनिक अमला भी नुकसान का जायजा लेने पहुंचा और प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. 

टिहरी जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को तपोवन से मलेथा तक पूर्ण रूप से वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है. टिहरी में स्थिति काफी गंभीर हो गई है. रायपुर से सहस्रधारा जाने वाली सड़क का 30 फीट हिस्सा नदी में समा गया है. दो वाहन नदी में बह गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने खैरी मानसिंह, बंडावली और किशनपुरी का स्थलीय निरीक्षण कर क्षति का आकलन किया है.

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान में और नहीं रुकेगा अमेरिका, 31 अगस्त की डेडलाइन पर कायम 

इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक,  28 और 29 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व उधमसिंहनगर जिलों में तेज हवाओं के साथ कही हल्की तो कही भारी बारिश हो सकती है.  28 अगस्त को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. बारिश अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. 

ये रास्ते बंद 

  • देहरादून जनपद में नेशनल हाईवे 707 मसूरी नई टिहरी में मलबे से अवरुद्ध है. 
  • नेशनल हाईवे 123 हरबर्टपुर- बड़कोट में जूडो मं अवरुद्ध हैं
  • देहरादून जनपद में एक स्टेट हाइवे और 20 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं.
  • ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तपोवन से मलेथा तक बंद है.
  • जोशीमठ मलारी भारत-चीन सड़क मार्ग भारी बोल्डर आने के चलते तमक नाला और जुम्मा में बंद है.
  • पौड़ी जनपद में दो मुख्य जिला मार्ग और 13 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं.
  • टिहरी जनपद के अंतर्गत NH-94 आगरा खाल /  धरासू में बंद है.
  • बागेश्वर जनपद में 3 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं.
  • नैनीताल जनपद में 2 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं.
  • चंपावत में टनकपुर चंपावत नेशनल हाईवे एनएच 9 स्वाला के पास बंद है.
  • पिथौरागढ़ जनपद में भारत चीन बॉर्डर की 5 सड़कें भारी मलबे के कारण  बंद है.
  • पिथौरागढ़ जनपद में  स्टेट हाईवे और 14 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.

Uttarakhand Weather Update Weather in Dehradun
Advertisment
Advertisment
Advertisment