Uttarakhand News: अक्सर जंगली जानवरों की वजह से बड़े सड़क हादसे हो जाते हैं. यही नहीं कई बार जंगली जानवर रेलवे हादसे की भी वजह बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार से सामने आया है. जहां एक हाथी अचानक से रेलवे ट्रैक पर आ गया. हाथी को रेलवे ट्रैक पर देख वन विभाग और रेलवे में हड़कंप मच गया. लेकिन ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
अक्सर आबादी वाले क्षेत्र में आ जाते हैं हाथी
बता दें कि हरिद्वार के आबादी वाले क्षेत्रों में अक्सर जंगली हाथी आ जाते हैं. ये सिलसिला लंबे समय से जारी है. बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब एक हाथी हरिद्वार के ज्वालापुर में रेलवे ट्रैक पर आ गया. ये देखकर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. क्योंकी जिस वक्त हाथी रेलवे ट्रैक पर पहुंचा उसी वक्त वहां से एक ट्रैन गुजरने वाली थी. ये देख रेलवे और वन विभाग के कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार, बिना पूछे GRAP-4 प्रतिबंधों में ढील न देने का दिया आदेश
ऐसे टला रेलवे के हादसा
रेलवे ट्रैक पर हाथी को देखकर वन विभाग की टीम और रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच गए. वन विभाग की टीम ने हाथी का पीछा किया और रेलवे प्रशासन से संपर्क कर कॉशन लिया. इसके बाद ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन की गति की धीमा किया. उसके बाद वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को रेलवे ट्रैक से नीचे हटाया. उसके बाद ट्रेन को धीमी गति से वहां से निकाला गया.
ये भी पढ़ें: Haryana Crime: फर्श पर खून के निशान, कमरे पर पुलिस का ताला, मकान मालिक ने सुनाई पूरी कहानी
क्या बोले रेंज अधिकारी
इस घटना को लेकर रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाथियों को रेलवे ट्रैक पर आने से रोकने के लिए रेलवे ट्रैक टीम लगाई गई है. उन्होंने बताया कि बीती रात हाथी आने के बाद रेल प्रशासन से संपर्क किया गया और कॉशन लिया गया. जब हाथी को सुरक्षित जंगल में खदेड़ दिया गया उसके बाद कॉशन हटाकर रेलवे ट्रैक को फिर से शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें: BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, एक दिन पहले ही दिया था मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा