Uttarakhand News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक शख्स से मर्सिडीज कार समेत कई गाड़ियां और 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. इस मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा कर रख दिया है. यह मामला बनभूलपुरा थानाक्षेत्र की बताई जा रही है. जहां एक शख्स ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टैक्सी काम पर लगवाने के नाम पर उसकी मर्सिडीज कार, सियाज समेत अन्य कई गाड़ियां लेकर हल्द्वानी से लेकर बेंगलुरु चला गया. इतना ही नहीं जरूरी दस्तावेज बनवाने के नाम पर 10 लाख रुपये से ज्यादा पैसे वसूल लिए.
मर्सिडीज कार समेत कई गाड़ियां लेकर ओसामा फरार
पहले तो कुछ दिनों तक शख्स को लगा कि उसकी गाड़ी काम पर लग चुकी है, लेकिन एक महीने के बाद जब किराए के पैसे नहीं मिले तो उसे शक हुआ और उसने अपने ड्राइवर को कॉल कर दिया. कॉल पर ड्राइवर ने जानकारी दी कि अभी तक उसकी गाड़ी एयरपोर्ट पर नहीं लगी है. जिसके बाद साजिद को शक हुआ और वह थाने पहुंच गया.
पैसों का लालच देकर साजिद से ठगे लाखों रुपये
थाना पहुंचकर पीड़ित साजिद ने इलियास के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. शिकायत में कहा कि पिछले महीने ओसामा हल्द्वानी आया था. उसने साजिद को बताया कि वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एचआर पद पर तैनात है.
यह भी पढ़ें- Woman Died In Train: आधे घंटे ट्रेन लेट पड़ी जिंदगी पर भारी, बच्चों के सामने मां ने तोड़ा दम
साजिद ने ओसामा के खिलाफ दर्ज की शिकायत
इतना ही नहीं उसने मोटी कमाई का भी साजिद को वादा किया और कहा कि वह उसकी गाड़ियों को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टैक्सी के रूप में लगवा देगा. पैसों की लालच में आकर साजिद ने ओसामा को नई-नई लग्जरी गाड़ियां खरीद कर दे दी. ओसामा गाड़ियों को लेकर 17 अगस्त को ही बेंगलुरु चला गया. अब लाखों की गाड़ी के साथ ही ओसामा 10 लाख रुपये ले चुका है. जो भी दस्तावेज ओसामा ने साजिद को दिया है. वह भी जाली निकला.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अब साजिद को ना ही वह उसके पैसे और गाड़ियां लौटा रहा है और ना ही उसके बदले किराया दे रहा है. महीनों तक इंतजार करने के बाद साजिद ने ओसामा की शिकायत पुलिस में की. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है और आरोपी को तलाश रही है.