उत्तराखंड (Uttarakhand) ने गैरसैंण को सोमवार को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है. एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गयी है. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा इस संबंध में स्वीकृति दिए जाने के बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इसकी जानकारी यहां अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल द्वारा गैरसैंण (जिला चमोली) को उत्तराखंड राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने की सहर्ष अनुमति प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़ें: 60 दिनों में 14वीं बार दिल्ली में फिर कांपी धऱती, रिक्टर पैमाने पर 2.1 तीव्रता का हल्का भूकंप
गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने पर खुशी जाहिर करते हुए उत्तराखंड भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि भाजपा ने चुनावी घोषणापत्र में किया अपना वायदा पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा, 'राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा विधानसभा में की गयी घोषणा व भाजपा उत्तराखंड का विधानसभा चुनाव का वायदा पूरा हुआ.'
यह भी पढ़ें: केंद्र की असहमति के बीच दिल्ली सरकार स्कूल खोलने के पक्ष में, 5 अगस्त तक CBSE बोर्ड के नतीजे
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत ने इस वर्ष चार मार्च को बजट सत्र के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए गैरसैण को राज्य की ग्रीष्म कालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी. गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र में बजट भाषण समाप्त करने के तुरंत बाद रावत ने कहा था कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा को वह राज्य के संघर्ष में शामिल हजारों महिलाओं पुरूषों और आंदोलनकारियों के संघर्ष के लिए समर्पित करते हैं.
यह वीडियो देखें: