Haldwani Violence Live: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आने वाले हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर लगातार नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. दरअसल बनभूलापुरा में गुरुवार की शाम को अतिक्रमण हटाने गई टीम पर दंगाइयों ने पत्थरों से हमला कर दिया. हालांकि पत्थरबाजों को तो टीम ने तितर-बितर कर दिया, लेकिन अचानक कुछ लोग हाथों में पेट्रोल बम लेकर पहुंचे और आगजनी की घटना को अंजाम दे डाला. इस आगजनी में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर सामने आई. इसके बाद प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों को पैरों में गोली मारने का आदेश भी जारी कर दिए. बताया जा रहा है कि अब तक इस मामले में 6 लोगों की जान चली गई है. जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं. प्रशासन ने फिलहाल शहर में कर्फ्यू घोषित कर दिया है.
-
Feb 09, 2024 17:35 ISTहिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत
हल्द्वानी में गुरुवार का दो अवैध इमारतों को गिराने के बाद भड़की हिंसा में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं करीब 300 से अधिक लोग घायल हो गए. इन मौत बाप-बेटे का भी शव है. बेटा 16 साल का था. सभी मृतको का पोस्टमॉर्टम किया गया है.
-
Feb 09, 2024 15:52 ISTहल्द्वानी हिंसा के उपद्रवियों पर NSA लगाया
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के डीजीपी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए लगाया जाएगा। उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को अवैध मदरसा और नमाज स्थल को गिराने के दौरान भड़की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, बनभूलपुरा क्षेत्र में हिंसा के बाद तनाव बढ़ गया। ऐसी स्थिति को देखते हुए हल्द्वानी शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। वहीं दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए।
-
Feb 09, 2024 14:13 ISTउपद्रवियों पर लगेगा एनएसए- डीजीपी
Uttarakhand Violence: उत्तराखंड के हलद्वानी के बनभूलपुरा इलाके में भड़की हिंसा पर डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के साथ इलाके में स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही एक बैठक की. उन्होंने कहा कि घायलों से अस्पताल में मुलाकात की. डीजीपी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि 24 घंटे के भीतर हलद्वानी शहर में स्थिति को सामान्य किया जाए. साथ ही उपद्रवियों की पहचान कर एनएसए लगाने की बात कही.
#WATCH | Uttarakhand: On the violence that erupted in the Banbhoolpura area of Haldwani, DGP Abhinav Kumar says, "Along with Chief Secretary, ADG Law and Order, I took stock of the situation in the region and held a meeting to understand the sequence of events. We then visited… pic.twitter.com/TJxjAJEs1C
— ANI (@ANI) February 9, 2024
-
Feb 09, 2024 13:40 ISTराज्य की मुख्य सचिव ने की लोगों से अपील
Haldwani Violence: हलद्वानी के बनभूलपुरा इलाके में भड़की हिंसा पर राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि, हमने बैठक की और यहां के हालात का जायजा लिया. सरकार जल्द ही क्षेत्र में शांति बहाल करेगी, जल्द ही चीजें सामान्य हो जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहें न फैलाएं और न ही उन पर ध्यान दें और शांति बनाए रखने में मदद करें.
#WATCH | Uttarakhand: On the violence that erupted in the Banbhoolpura area of Haldwani, Chief Secretary of State Radha Raturi says, "We held a meeting and took stock of the situation here. The government will soon restore peace in the region, law of the land will be implemented.… pic.twitter.com/ulF2Vz4Ret
— ANI (@ANI) February 9, 2024
-
Feb 09, 2024 12:07 ISTहालातों का जायजा लेने हल्द्वानी पहुंचे मुख्य सचिव
Uttarakhand Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद हालातों का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान हल्द्वानी पहुंचे हैं. बता दें कि गुरुवार को अवैध मदरसे और मस्जिद पर कार्रवाई के लिए पहुंची प्रशासन की टीम और पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया था.
Uttarakhand | Chief Secretary Radha Raturi, DGP Abhinav Kumar and ADG Law & Order AP Anshuman reached Haldwani to take stock of the situation after the violence in Banbhoolpura.
— ANI (@ANI) February 9, 2024
-
Feb 09, 2024 12:04 ISTनैनीताल डीएम वंदना सिंह ने किए कई खुलासे
हल्द्वानी हिंसा को लेकर हल्द्वानी की डीएम वंदना सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस में डीएम ने कई बड़े खुलासे भी किए. उन्होंने बताया कि दंगाइयों ने पहले से ही हमले की योजना बना रखी थी. पुलिसकर्मियों को जलाने की कोशिश भी हिंसा के दौरान की गई.
-
Feb 09, 2024 12:03 ISTदेहरादून में भी पुलिसबल तैनात
हल्द्वानी हिंसा की आंच राजधानी देहरादून तक पहुंच गई है. यहां के पलटन बाजार में भी भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रशासन किसी भी कीमत पर हिंसक घटना पर लगाम लगाना चाहता है.
-
Feb 09, 2024 12:02 IST24 घंटे में उपद्रवियों की गिरफ्तारी भी होगी शुरू
वैसे तो अब तक चार लोगों को हल्द्वानी हिंसा में गिरफ्तार किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि 24 घंटे के अंदर और भी उपद्वियों की गिरफ्तारियां की जाएंगी.
-
Feb 09, 2024 12:01 ISTहिंसा को लेकर दर्ज होंगी 3 एफआईआर
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब तक चार दंगाइयों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और बताया जा रहा है कि कुल 3 एफआईआर दर्ज की जाएंगी.
-
Feb 09, 2024 11:59 ISTहल्द्वानी में PAC की 5 कंपनियां तैनात
हल्द्वानी में गुरुवार को हुई हिंसक घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. बताया जा रहा है कि शहर में पीएएसी की 5 कंपनियों को तैनाती की गई है. इसके साथ ही शहर में पैरामिलिट्री और पुलिस के जवानों को भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.