Advertisment

Most Powerfull Indians : TOP 100 में उत्तराखंड के सीएम धामी भी शामिल

Most Powerfull Indians : भारत में 100 सबसे ज्यादा ताकतवर लोग कौन हैं, इसकी लिस्ट जारी की है द इंडियन एक्सप्रेस ने. साल 2023 के 100 मोस्ट पॉवरफुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल है. इस सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला स्थान मिला है, तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
pushkar dhami

Uttarakhand CM Dhami( Photo Credit : File)

Advertisment

Most Powerfull Indians : भारत में 100 सबसे ज्यादा ताकतवर लोग कौन हैं, इसकी लिस्ट जारी की है द इंडियन एक्सप्रेस ने. साल 2023 के 100 मोस्ट पॉवरफुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल है. इस सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला स्थान मिला है, तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एस जयशंकर क्रमशः दूसरे व तीसरे पायदान पर हैं. सर्वे के पॉवर पंच में बताया गया है कि परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतों, अंकिता भंडारी मर्डर केस और जोशीमठ आपदा जैसी चुनौतियों के बावजूद मुख्यमंत्री धामी ने इन मामलों में त्वरित फैसले लिए जिससे काफी हद तक इन पर काबू पाया जा सका.

पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ के भी नाम

द इंडियन एक्सप्रेस की ओर से देश के 100 मोस्ट पॉवरफुल इंडियंस को जानने के लिए मुख्यतः राजनीतिज्ञों, उद्यमियों, अभिनेताओं एवं खिलाड़ियों के मध्य सर्वे कराया गया था. इस सूची में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले नम्बर पर हैं तो केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, एस जयशंकर, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टॉप 10 में शामिल हैं. इसके अलावा राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बैनर्जी, शिवराज सिंह चौहान, मल्लिकार्जुन खड़गे, शाहरुख खान भी 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस में हैं. 

ये भी पढ़ें : Mahila Samman Scheme: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी ये स्कीम, कम समय में मिलेगा 7.5% ब्याज

पुष्कर सिंह धामी को 93वीं रैंक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस सूची में 93 रैंक पर रखा गया है. उनके बाद सुमन बेरी, एसएस राजामौली, फली नारायण जैसी शख्शियत शामिल हैं. इस सर्वे में बताया गया है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में धामी भाजपा को उत्तराखंड में 70 में से 47 सीटें जिताने में कामयाब रहे. अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में धामी की निर्विवाद छवि के कारण भाजपा आलाकमान के लिए वे सीएम पद की पहली पसंद बने. सर्वे में पावर पंच हेड के साथ बताया गया है कि विपक्षियों द्वारा परीक्षाओं में धांधली के आरोप, अंकिता भंडारी मर्डर केस और जोशीमठ आपदा जैसी घटनायें होने के बावजूद सीएम धामी ने त्वरित और तेज फैसले लेकर जनता के भरोसे को बरकरार रखा. व्हाट नेक्स्ट हेड के साथ बताया गया है कि जोशीमठ के लोगों के पुनर्वास समेत राज्य के अन्य जिलों से इसी तरह की आपदाओं की सूचनाएं जहां उनके लिए भविष्य की चुनौतियों के समान है तो आगामी चारधाम यात्रा भी उनके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होगी.

HIGHLIGHTS

  • इंडियन एक्सप्रेस ने जारी की सबसे ताकतवर 100 लोगों की लिस्ट
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बार भी मिली पहली रैंक
  • इस लिस्ट में उत्तराखंड के सीएम धामी का भी नाम शामिल

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand indian express उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी Most Powerfull Indian मोस्ट पॉवरफुल इंडियंस इंडियन एक्सप्रेस
Advertisment
Advertisment