Advertisment

Joshimath Crisis: 600 से ज्यादा घरों में आईं दरारें, देखें आपदा प्रबंधन की पूरी List

Joshimath Crisis : उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकार काफी गंभीर है. लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने शहर के लगभग डेढ़ किमी के भू-धंसाव प्रभावित इलाके को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Joshimath

Joshimath Crisis( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Joshimath Crisis : उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकार काफी गंभीर है. लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने शहर के लगभग डेढ़ किमी के भू-धंसाव प्रभावित इलाके को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है. जोशीमठ के जिन घरों (Joshimath Crisis) में दरारें आई हैं, उन घरों को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही उन घरों के परिवारों को सुरक्षित दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. इस बीच जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली ने जोशीमठ (Joshimath Crisis) के घरों में आईं दरारें और विस्थापित परिवारों की एक लिस्ट जारी की है. 

जोशीमठ (Joshimath Crisis) में जमीन धंसने की घटनाओं को लेकर जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली ने रविवार को  एक सूची जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार, अब तक जोशीमठ के 603 घरों में दरारें देखी गई हैं. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इन घरों पर लाल निशान लगा दिए हैं. 603 घरों में से 100 घर ऐसे हैं, जोकि कभी भी ढह सकते हैं. साथ ही प्रभावित इलाके से 68 परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरिक कर दिया गया है. 

publive-image

जोशीमठ के बाद अब कर्णप्रयाग में भी जमीन धंसने की खबरें सामने आ रही हैं. कर्णप्रयान नगर पालिका के बहुगुणा में स्थित 50 घरों में दरारें आई हैं. इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जोशीमठ (Joshimath Crisis) का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने लोगों के बचाव और राहत कार्य के लिए एक टीम गठित करने को कहा था. साथ ही सीएम ने जोशीमठ के सर्वे करने के लिए निर्देश दिए हैं.

publive-image

इस बीच पीएमओ ने रविवार को जोशीमठ संकट (Joshimath Crisis) को लेकर हाईलेवल मीटिंग की है. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि केंद्रीय एजेंसियां सर्वे करने के लिए सोमवार को उत्तराखंड के जोशीमठ जाएंगी. साथ ही वहां के अध्ययन के लिए अन्य टीमें भी लगाई जा रही हैं. 

Source : News Nation Bureau

chamoli Joshimath News Joshimath Crisis joshimath joshimath sinking Joshimath land subsidence joshimath tourism
Advertisment
Advertisment