Kedarnath Landslide: केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, पैदल मार्ग पर रविवार सुबह भूस्खलन हो गया. पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से कई तीर्थ यात्री उसमें दब गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे राहत बचाव दल ने तीन लोगों के शव मलबे से बाहर निकाले हैं. इसके साथ ही एक युवक को भी बाहर निकाला है जो मलबे में दबकर बुरी तरह से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि राहत बचाव दल के कर्मचारी अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. क्योंकि मलबे में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: Todays News: PM Modi भारत मंडपम में विश्व धरोहर समिति का करेंगे उद्घाटन, बजट सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानें आज की पांच बड़ी खबरें
चीरबासा के पास हुआ भूस्खलन
बताया जा रहा है कि ये हादसा चीरबासा के पास हुआ है. जहां भारी बारिश के चलते अचानक से पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने लगे. इस बारे में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि आपदा कन्ट्रोल रूम को आज (रविवार) सुबह 7.30 बजे के आसपास सूचना मिली कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर आने से कई यात्री दब गए हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज भारत मंडपम में 'विश्व धरोहर समिति' के 46वें सत्र का करेंगे उद्घाटन, यूनेस्को के महानिदेशक होंगे शामिल
रजवार ने आगे बताया कि भूस्खलन की सूचना मिलने के तुरंत बाद यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी, एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा गया. उन्होंने पहुंचने के तुरंत बाद राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया. रेस्क्यू टीम ने मलबे से तीन लोगों के शव बाहर निकाले हैं. फिलहाल राहत बचाव अभियान जारी है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau