Delhi Kedarnath Dham Controversy: दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि 10 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के हिरंकी, बुराड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. सीएम धामी के दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर में पहुंचने के बाद विवाद और बढ़ गया. दरअसल, केदारनाथ की तर्ज पर दिल्ली के हिरंकी, बुराड़ी में मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. जिसे लेकर उत्तराखंड में विरोध शुरू हो चुका है. इतना ही नहीं इसे लेकर केदारनाथ धाम के पुजारियों ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा किअगर यह मंदिर दिल्ली में बनाया गया तो वे सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
उत्तराखंड के सीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
आपको बता दें कि उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर हिंदुओं के सबसे पवित्र मंदिरों में से माना जाता है और यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यह मंदिर काफी ऊंचाई पर स्थित है और हर साल हजारों-लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. यह मंदिर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से साल केवल कुछ महीनों के लिए ही खुला रहता है.
यह भी पढ़ें- Budget 2024 का काउंटडाउन शुरू, वित्त मंत्री की मौजूदगी में हुई हलवा सेरेमनी, अधिकारियों ने मुंह मीठा किया
दिल्ली के बुराड़ी में किया जा रहा है मंदिर का निर्माण
दिल्ली के बुराड़ी में बन रहे केदारनाथ मंदिर का निर्माण श्री केदारनाथ धाम ट्रस्ट, बुराड़ी द्वारा तीन एकड़ भूमि पर किया जा रहा है. ट्रस्ट के मुताबिक, इस मंदिर का निर्माण उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के हर साल छह महीने बंद रहने की समस्या के समाधान के लिए किया जा रहा है. दिल्ली में मंदिर ट्रस्ट ने यहां तक दावा किया कि यह समान वास्तुकला और सामग्रियों का उपयोग करके एक सटीक प्रतिकृति होगी.
क्यों हो रहा है दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर का विरोध?
केदारनाथ में पुजारियों के साथ-साथ उत्तराखंड के धार्मिक नेता और लोग इस मंदिर का विरोध कर रहे हैं. पुजारी और संत का कहना है कि दिल्ली में इस मंदिर का निर्माण हिंदू परंपराओं के साथ छेड़छाड़ है. उनका तर्क है कि केदारनाथ धाम से पत्थर दिल्ली लाने से मूल केदारनाथ धाम से जुड़ी पवित्र परंपरा बाधित होगी. उनका कहना है कि केवल एक केदारनाथ धाम है और हमेशा रहेगा और इसे किसी अन्य मंदिर द्वारा प्रतिस्थापित नहीं किया जा सकता है. उत्तराखंड के पुजारियों ने 12-15 जुलाई तक राज्य सरकार के खिलाफ तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन भी किया.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर का विरोध
- उत्तराखंड के पुजारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
- जानें क्या है पूरा मामला?
Source : News Nation Bureau