Advertisment

Big Breaking: तेज बारिश के कारण चट्टान ढही, 10-12 लोगों के दबे होने की सूचना

रूद्रप्रयाग-केदारनाथ हाइवे 109 पर बांसबाड़ा के पास तेज बारिश के कारण चट्टान टूट गई. चट्टान टूटने से 10-12 लोगों के घायल और दबने की सूचना है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Big Breaking: तेज बारिश के कारण चट्टान ढही, 10-12 लोगों के दबे होने की सूचना

चट्टान में दबे लोगों को निकालती टीम।

Advertisment

रूद्रप्रयाग-केदारनाथ हाइवे 109 पर बांसबाड़ा के पास तेज बारिश के कारण चट्टान टूट गई. चट्टान टूटने से 10-12 लोगों के घायल और दबने की सूचना है. पिछले कुछ माह पहले भी यही पर ऐसा ही हादसा हुआ था. जिसमें 9 लोगों की जान गई थी.

पुलिस और आपदा विभाग की टीम मौके के लिए रवाना किया गया है. मौके पर DDRF, SDRF, मेडिकल टीम, प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है. लोगों का बचाव का कार्य जारी है. अभी 4 घायलों को निकाला जा सका है. घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया है.

Source : News Nation Bureau

heavy rainfall rudraprayag news Lans slide land slide in rudra prayag highway 109
Advertisment
Advertisment
Advertisment