चंपावत उप-चुनाव: प्रचार के आखिरी दिन सीएम धामी ने टनकपुर में की जनसभा

उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उप-चुनाव की प्रक्रिया जारी है. उप-चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने उत्तराखंड की सरकार के कामकाज का ब्यौरा भी दिया. इस सीट पर 31 मई को मतदान होगा. बता दें कि फरवरी में विधानसभा चुनाव में...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
CM Pushkar Singh Dhami holds public meeting in Tanakpur

CM Pushkar Singh Dhami holds public meeting in Tanakpur( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उप-चुनाव की प्रक्रिया जारी है. उप-चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने उत्तराखंड की सरकार के कामकाज का ब्यौरा भी दिया. इस सीट पर 31 मई को मतदान होगा. बता दें कि फरवरी में विधानसभा चुनाव में चंपावत निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले भाजपा के कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट खाली कर दी थी.

 
सीएम योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं चुनाव प्रचार
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में प्रचार करते हुए शनिवार को कहा कि यह चंपावत के लोगों के लिए उत्तराखंड की विकास यात्रा में आगे रहकर नेतृत्व करने का अवसर है. बता दें कि चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को होने जा रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी भाजपा के उम्मीदवार हैं.
 
यूपी के सीएम योगी ने टनकपुर में एक चुनावी रैली में धामी के लिए प्रचार करते हुए कहा कि 1997 में जिला बनने के बाद पहली बार चंपावत को एक विधायक नहीं बल्कि एक मुख्यमंत्री चुनने का मौका मिला है. आपको इस अवसर को व्यर्थ नहीं करना चाहिए. मैं आपसे क्षेत्र के तेजी से विकास के लिए पुष्कर सिंह धामी के युवा नेतृत्व के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील करता हूं. योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यह चंपावत का सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री का चुनाव उसके हाथ में है. उत्तराखंड की विकास यात्रा में चंपावत के लिए यह आगे रहकर नेतृत्व करने का एक मौका है.'

HIGHLIGHTS

  • चंपावत विधानसभा सीट पर उप चुनाव
  • उप चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की जनसभा

Source : News Nation Bureau

pushkar singh dhami विधानसभा उपचुनाव Champawat by-election Tanakpur चंपावत सीट
Advertisment
Advertisment
Advertisment