युवक को सोशल मीडिया पर सीएम त्रिवेंद्र रावत का Video एडिट करके डालना पड़ा महंगा

दरअसल सीएम त्रिवेंद्र रावत का एक भाषण इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि सीएम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को श्री के बजाय श्रीमती रामनाथ कोविंद कहकर संबोधित कर रहे हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
arrest

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का video किया था एडिट( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भाषण को एडिट करके डालना एक युवक के लिए महंगा साबित हो गया. दरअसल सीएम त्रिवेंद्र रावत का एक भाषण इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि सीएम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को श्री के बजाय श्रीमती रामनाथ कोविंद कहकर संबोधित कर रहे हैं. इस मामले पर देहरादून के निवासी अनिल कुमार पांडे ने देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाना में आयुष कुकरेती नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें- होशियार : बिहार बोर्ड ने रद की 91 कॉलेजों की संबद्धता, जानें किस जिले में कितने

अनिल कुमार पांडे की तहरीर के आधार पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 469 और आईटी एक्ट सेक्शन 74 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और इसकी विवेचना इंस्पेक्टर राजीव रौथाण को सौंपी गई है. पौड़ी के आयुष कुकरेती ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के आईआईटी रुड़की में दिए गए भाषण को एडिट करके सोशल मीडिया में डाला जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 4 अक्टूबर को आईआईटी रुड़की में दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अन्य विशिष्ट अतिथियों का संबोधन कर रहे थे इस दौरान राष्ट्रपति की पत्नी भी वहां मौजूद थी. इसलिए मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रीमती रामनाथ कोविंद कहकर संबोधित किया था लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया में वीडियो को एडिट कर यह दिखाने की कोशिश की कि मुख्यमंत्री ने श्रीमती राष्ट्रपति के लिए प्रयोग किया है.

Source : Surendra Dasila

uttrakhand news CM Trivendra Rawat Uttrakhand Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment