पिथौरागढ़ उपचुनाव : कांग्रेस पसोपेश में, तलाश रही उम्मीदवार

उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट (Pithoragarh By Election) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां भाजपा (BJP) ने गंभीरता दिखाते हुए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, वहीं कांग्रेस इस सीट को लेकर पसोपेश में है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
कर्नाटक के 16 अयोग्य घोषित विधायक BJP में शामिल, 13 को मिला टिकट

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट (Pithoragarh By Election) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां भाजपा (BJP) ने गंभीरता दिखाते हुए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, वहीं कांग्रेस इस सीट को लेकर पसोपेश में है. वह अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं खोज पाई है. पिथौरागढ़ विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के कारण रिक्त हुई है. भाजपा के लोग पहले से ही कह रहे थे कि इस सीट पर पंत के परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा. पार्टी ने उनकी पत्नी चंद्रा पंत को यहां से मैदान में उतारा है. इसे लेकर कांग्रेस का गणित गड़बड़ा रहा है.

यह भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण को लेकर UP के BJP विधायक ने PM Modi को लिखा पत्र, कर डाली ये मांग

कांग्रेस पूर्व विधायक मयूख महर को उपचुनाव लड़ाना चाहती है, लेकिन उन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई है, क्योंकि कांग्रेस का थराली सीट पर हुए उपचुनाव का अनुभव ठीक नहीं रहा है. कांग्रेस जिस तरह प्रदेश में कई धड़े में बंटी है, उससे भी उनके हालात ठीक नहीं लग रहे हैं. सांगठनिक लिहाज से भाजपा अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मुकाबले काफी आगे है. यह उपचुनाव पूरी तरह सहानुभूति लहर के साए में होगा. यही वजह है कि कांग्रेस को इस उपचुनाव के लिए प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- अयोध्या मामला: प्रियंका की कार्यकर्ताओं को नसीहत, 'बेवजह बयानबाजी से बचें'

नमांकन के लिए अब महज एक दिन बचा है, लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रत्याशी मैदान पर नहीं उतारा गया है. हालांकि पार्टी सूत्र बता रहे हैं कि पूर्व विधायक मयूख के मना करने के बाद से पार्टी ने अन्य और युवा चेहरे को मैदान में उतारने की सोची है. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दिनभर मैराथन बैठक भी की है. सूत्र ने कहा कि इससे पहले मयूख को मनाने का प्रयास किया गया है, लेकिन वह अभी तक तैयार नहीं हुए हैं. हालांकि इस सीट के लिए कई लोगों ने दावेदारी कर रखी है.

यह भी पढ़ें- EPF Scam: UPPCL के पूर्व एमडी अयोध्या प्रसाद मिश्रा गिरफ्तार 

कांग्रेस की ओर से महेंद्र माहरा भी पूरी तरह से सहमत नहीं हो पा रहे हैं. मयूख महर की असहमति के बाद से कांग्रेस को खासी मशक्कत उठानी पड़ रही है. कांग्रेस कोई ऐसा प्रत्याशी लाना चाहती है, ताकि वह भाजपा को पटकनी तो दे ही, साथ ही उसे नई ऊर्जा भी मिल सके.

उधर, भाजपा का पूरा फोकस पिथौरागढ़ सीट पर है. पार्टी के उपचुनाव संचालन समिति के प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी इन दिनों वहीं पर जमे हुए हैं. वह लगातार बूथ स्तर पर लोगों से चर्चा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- UP के चित्रकूट में गैंगरेप का एक और VIDEO वायरल 

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ़ आर.पी. रतूड़ी ने सोमवार को कहा, "उपचुनाव के लिए नामांकन में अभी दो दिन शेष हैं. कांग्रेस पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी और चुनाव जीतेगी. पूरी पार्टी एकजुट है. विचारों में भिन्नता हो सकती है. लेकिन संगठन के लिए सभी लोग जी जान से जुटेंगे."

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा, "पिथौरागढ़ की प्रत्याशी चंद्रा पंत हमारी प्रत्याशी हैं. उपचुनाव को देखने के लिए संगठन और सरकार सक्रिय है. संगठन की ओर से प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी और सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य पूरे चुनाव को देख रहे हैं. पिछले थराली उपचुनाव की तरह पिथौरागढ़ में भाजपा परचम लहराएगी. कांग्रेस को प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहा है."

Source : आईएएनएस

Uttarakhand News pithoragarh
Advertisment
Advertisment
Advertisment