Poll Of Exit Polls: : उत्तराखंड में बीजेपी दोबारा सत्ता में आयेगी या कांग्रेस सरकार बनाएंगी. एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्टर है. और आम आदमी पार्टी भी अपना खाता खोल सकती है. सीटों की बात करें तो एग्जिट में कुछ कांग्रेस तो कुछ के अनुमान से बीजेपी की सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार का अनुमान जताया गया है. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 39 फीसदी वोट शेयर के साथ 32 से 38 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 26 से 32, आम आदमी पार्टी को 9 फीसदी वोट शेयर के साथ 0 से दो और अन्य को 11 फीसदी वोट शेयर के साथ तीन से सात सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में उत्तराखंड का इतिहास टूटता नजर आ रहा है. उत्तराखंड में इस दफे फिर से बीजेपी सरकार बना सकती है. एग्जिट पोल के नतीजे यदि असल नतीजों में बदलते हैं तो बीजेपी को 36 से 46 और कांग्रेस को 20 से 30 सीटें मिलेंगी. बसपा को दो से चार और अन्य को भी दो से पांच सीटें मिलने के अनुमान जताए गए हैं.
जन की बात के एग्जिट पोल में ये अनुमान जताया गया है कि उत्तराखंड में फिर से बीजेपी सरकार बनाएगी. बीजेपी को 32 से 41 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को 27 से 35 और आम आदमी पार्टी, बसपा को 0 से एक, अन्य को 0 से तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वीटो के मुताबिक बीजेपी को 37 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 31, आम आदमी पार्टी को एक और अन्य को भी एक सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में कोई कमाल नहीं कर सकी है. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक आप के खाते में शून्य से 2 सीटें मिली हैं. इसके अलावा अन्य को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. राज्य में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. हालांकि राज्य में कौन मुख्यमंत्री बनेगा ये 10 मार्च को ही पता चलेगा. क्या उत्तराखंड में सियासी उलटफेर होगा, या फिर बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी करेगी ये तो चुनाव परिणाम ही तय करेंगे. हालांकि वोटिंग के बाद हुए एग्जिट पोल उत्तराखंड की एक चुनावी तस्वीर स्पष्ट जरूर करते हैं.
राज्य में रैलियां, चुनावी प्रचार और मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए चुनावी शोर खूब हुआ. वोटर्स को लुभाने के लिए पार्टियां ने वादों की बौछार भी खूब की. ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि उत्तराखंड में किसकी सरकार बनने जा रही है. इन सवालों का जवाब आज एग्जिट पोल में आपको मिल जाएगा. राज्य में 70 विधानसभा सीट हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है.
BJP | CONGRESS | AAP | BSP | OTHERS | |
एबीपी-सी वोटर | 26-32 | 32-38 | 0-2 | 3-7 | |
टुडेज चाणक्य | 43 | 24 | 03 | ||
आज तक | 36-46 | 20-30 | 2-4 | 2-5 | |
रिपब्लिक भारत | 29-34 | 33-38 | 1-3 | 1-3 | |
एबीपी न्यूज | |||||
टाइम्स नाउ | 37 | 31 | 01 | 01 | |
Zee News | 26-30 | 35-40 | 2-3 | 1-3 | |
Source : News Nation Bureau