उत्तराखंड में मतगणना को लेकर ये है तैयारियां, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब हर किसी को मतगणना का इंतजार है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 23 मई को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में मतगणना का कार्य त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
उत्तराखंड में मतगणना को लेकर ये है तैयारियां, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब हर किसी को मतगणना का इंतजार है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 23 मई को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में मतगणना का कार्य त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा. प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना में शआमिल होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था बनाई गई है. प्रशासन ने कहा है कि सभी निर्धारित समय पर वाहन को पार्क कर दें.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले को बीएसएफ व आईटीबीपी की फोर्स मिली है. जहां मतगणना होगी वहां और स्ट्रांग रूम में बीएसएफ व आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया जाएगा. बाहर की व्यवस्था सीआरपीएफ और जिले की पुलिस संभालेगी.

मतगणना स्थल पर पार्किग की व्यवस्था भी कर दी गई है. प्रशासन ने सभी से अपील की है कि निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें, ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे.

यहां होगी पार्किंग

  • VIP अधिकारी- महाराणा प्रताप चौर, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स होते हुए हॉकी ग्राउंड तिराहा, डिसपेंसरी तिराहे से आगे बांयी और खाली मैदान में पार्किंग होगी.
  • अभिकर्ता व पुलिस कर्मियों के वाहन, गेट नंबर 2 से जाकर अतिथि गृह के सामना दाएं व बाएं पार्क होंगे.
  • मीडिया कर्मी व मतगणना कर्मियों के वाहन आइस हॉकी स्टेडियम के सामने पार्क होंगे.

यहां लगेंगे बैरियर

  • डिस्पेंसरी तिराहा
  • शूटिंग रेंज से पहले

मतगणना सुरक्षा में पैरामिलीट्री की तैनाती

लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. केंद्र की ओर से 4 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स मिली है. इसके साथ ही, 20 कंपनी पीएसी और पांच हजार सिविल पुलिसकर्मी भी तैनात किए जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए सभी जिलों को निर्देशित कर दिया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात आइटीबीपी की भी मदद ली जाएगी.

राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर 23 मई को मतगणना होगी. इससे पहले 22 मई को सभी मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मतगणना कक्ष से लेकर परिसर तक पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी. हर एक गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों की नजर होगी.

पुलिस महानिदेश, अपराध एवं कानून अशोक कुमार के मुताबिक केंद्र ने दो कंपनी आरपीएफ और दो कंपनी बीएसएफ दी है. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की गई है. इसके अलावा 20 कपनी पीएसी 13 जिलों में बांटी गई है. पांच हजार इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही भी मतगणना ड्यूटी में तैनात किए जाएंगे.

उन्होंने बताया ति मतगणना शुरू होने से लेकर जुलूस प्रदर्शन तक पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी. इसके साथ-साथ खूफिया एजेंसियां भी अलर्ट रहेंगी. मतगणना के दौरान विवाद, अफवाह न फैला या उम्मीद्वारों के समर्थकों में झगड़ा न हो इसके लिए भी व्यवस्था की गई है.

रायपुर के लिए ये है सुरक्षा

टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्ट्रॉंग रूम, मतगणना कक्ष तक पैरा मिलिट्री और पीएसी तैनात की गई है. जबकि बाहर सिविल पुलिस को तैनात किया गया है. मुख्य गेट से लेकर मतगणना स्थल तक तीन से ज्यादा जगह चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा 48 सीसीटीवी कैमरे हर गतिविधि को रिकॉर्ड करेंगे.

मतगणना के लिए अफसरों को दिया अंतिम प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना को लेकर कार्मिकों को पोस्टल बैलेट, EVM और ETPBS का अंतिम प्रशिक्षण दिया है. रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में अफसरों ने अंतिम दिन ताकत झोंकते हुए पूरी व्यवस्था जुटाने का दावा किया है. इसके लिए कई बार व्यवस्था का रिव्यू भी किया गया. ताकि मतगणना के दिन परेशानी न हो.

चार प्रेक्षक रखेंगे मतगणना के हर राउंड पर नजर

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव आयोग ने विधानसभावार प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. देहरादून जनपद की दस विधानसभा के लिए चार प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. प्रत्येक के पास दो से तीन विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई है. मतगणना के अंतिम समय तक प्रेक्षक मतगणना स्थल पर तैनात रहेंगे. चुनाव आयोग ने इस बार सामान्य प्रेक्षक के अलावा विधानसभावार प्रेक्षक तैनात किए हैं.

Source : News Nation Bureau

Election Results lok sabha election results election results 2019 General Election 2019 Assembly Election 2019 Chunav Results today election rseults 2019 lok sabha election results 2019 lok sabha election re chunav results lok sabha election 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment