उत्तराखंड से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां राजधानी देहरादून की रहने वाली एक वृद्धा ने अपनी सारी संपत्ति कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम कर दी है. जानकारी के अनुसार वृद्धा ने सोमवार को कोर्ट में अपना वसीयतनामा पेश किया है, जिसमें उन्होंने अपनी प्रोपर्टी राहुल गांधी के नाम लिख दी है. पुष्पा मुन्जियाल नाम की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि उनके मरने के बाद राहुल गांधी को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक सौंप दिया जाए.
राहुल गांधी के विचारों से काफी प्रभावित
देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुष्पा मुन्जियाल ने अपनी प्रोपर्टी का वसीयतनामा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को सौंप दिया है. मुन्जियाद सरकारी शिक्षक पद से रिटायर हैं. उनका कहना है कि वह राहुल गांधी के विचारों से काफी प्रभावित हैं, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी संपत्ति उनके नाम कर दी है. मुन्जियाल ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजतक गांधी ने परिवार ने आगे बढ़कर देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है.
सोनिया गांधी ने देश सेवा के अपने आप को समर्पित कर दिया
पुष्पा मुन्जियाल ने आगे कहा कि गांधी परिवार...फिर चाहे इंदिरा गांधी रहीं हो या फिर राजीव गांधी...उन्होंने देश की एकता और अखंडता की खातिर अपने प्राणों का भी बलिदान कर दिया है. जबकि राहुल गांधी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश सेवा के अपने आप को समर्पित कर दिया है.
Source : News Nation Bureau