Rudraprayag Accident: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाइवे पर रतौली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के समय टेम्पो ट्रैवलर में सवार 26 यात्रियों में से 10 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इस हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार यात्रियों को बद्रीनाथ लेकर जा रही टेम्पो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई. वहीं, रुद्रप्रयाग प्रशासन ने हादसे का शिकार हुए मृतकों और घायलों की लिस्ट जारी की है. मृतकों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है.
जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग में इलाज के लिए भर्ती लोगों का विवरणः-
1- वदना शर्मा, उम्र-30 ब्लाक -ए नोयडा, यूपी
2- महिमा त्रिपाठी, उम्र-23, उत्तरप्रदेश
3-कु शुभम सिंह उम्र, 27, सेक्टर-51 नोयडा, यूपी
4- नमिता शर्मा उम्र 30, यूपी
5-लक्ष्य अग्रवाल, उम्र 22, मथुरा, यूपी
6-अमित, पुत्र मनोहर सिंह, उम्र 27, मध्य प्रदेश
7- शंशाक, बिष्ट पुत्र नरेन्द्र बिष्ट, हल्द्वानी
एयर लिफ्ट किए गए मरीजों का विवरणः-
1- धमेन्द्र कुमार उर्फ सैम पुत्र मोहन राम उम्र-23, दिल्ली कैंट
2- सौनिक, उम्र 24, सोनीपत, हरियाणा
3- आदित्य, उम्र 25, मथुरा, उत्तर प्रदेश
4- छवि, उम्र, झाँसी, उत्तर प्रदेश
5- अभिषेक,
6- देव, 24, दिल्ली, उत्तर प्रदेश < उपचार के दौरान मृत>
नोट- 01 मृत लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
मृतकों की सूची
1- स्मृति शर्मा, उम्र-28, पुत्री राजेश कुमार, डी-01 मुर्धवा हाईटेक काॅलोनी, रेनुकूट सोन भद्र उत्तर प्रदेश
2- मोहनी पाॅण्डे उम्र- 27, पुत्री महेश प्रसाद पांडे, जगपुर प्रतापगढ़ उत्तरप्रेदश.
3- करन सिंह, < वाहन चालक>, अलीगढ,
4- निकिता भट्ट, खटिमा, उत्तराखंड
5- गुरुकीरत सिंह,
6- आकांक्षा, झाँसी, उत्तर प्रदेश
7- स्मृति त्रिपाठी, उत्तरप्रदेश
8- अंजली श्रीवास्तव
9- निकेत सुनील शर्मा,
10- बृजेश बिष्ट, उत्तराखंड
नोट- जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में 02 मृत लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
Source : News Nation Bureau