दिल्ली में केदारनाथ धाम जैसा मंदिर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, बोले- 228 किलो सोने का हुआ घोटाला, जानें पूरा मामला   

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस घोटाले की जांच की मांग की है, कहा-केदारनाथ हिमालय पर ही होगा, उसका किसी तरह का प्रतिरूप नहीं हो सकता है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
swami avimukeshwaranad

swami avimukeshwaranad( Photo Credit : social media)

Advertisment

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ धाम में 228 किलो सोने के घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार कोई मुंबई में उद्धव ठाकरे के आवास से निकलते हुए बड़ा खुलासा किया. मीडिया ने उनसे पूछा कि दिल्ली में केदारनाथ धाम जैसा मंदिर बनाने की बात चल रही है. इस पर आपकी राय क्या है? इसे लेकर उन्होंने तीखा जवाब दिया. शंकराचार्य ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों का एक नियम तय है. ऐसे में कहीं भी केदारनाथ धाम को नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ धाम बनेगा. ऐसा कहना गलत है.  उन्होंने कहा कि धर्मस्थान पर राजनीति ने एंट्री ले ली है. यह पूरी तरह से गलत है. केंदारनाथ धाम में 228 किलो सोने का घोटाला हुआ है. इसकी आखिर जांच क्यों नहीं हो रही है?   

ये भी पढ़ें: Donald Trump Rally Shooting: किस गन से ट्रंप पर चलाई गई थी गोली? आखिर क्यों इस गन को खरीदना है इतना आसान

पीएम मोदी से मुलाकात कर चर्चा की

इस बीच मीडिया के पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए शंकराचार्य ने अनंत अंबानी के विवाह में पीएम मोदी से मुलाकात कर चर्चा की. उन्होंने कहा, 'पीएम ने जब उन्हें प्रणाम किया तो मैंने उन्हें आशीर्वाद दिया. हम उनके हितैषी हैं. हां जब वे कुछ गलत करते हैं, तब हम कहते हैं कि तुमसे गलती हुई है.' शास्त्रों में कहा गया है 'सोमनाथ सौराष्ट्र यानी गुजरात में ही होगा. केदारनाथ हिमालय पर ही होगा, उसका किसी तरह का प्रतिरूप नहीं हो सकता है. अगर हम उसे दिल्ली में बनाना चाहें तो ये बिल्कुल गलत होगा. केदारनाथ एक है और वह जहां पर है, वहीं रहेगा. अगर शस्त्र से अलग कुछ होता है तो हम उसे गलत कहेंगे.' 

केदारनाथ में सोने का घोटाला हो गया

शंकराचार्य के अनुसार, 'केदारनाथ में सोने का घोटाला हो गया. इसे क्यों नहीं उठाया जा रहा है? दरअसल बीते साल केदारनाथ धाम के पुजारी का आरोप था कि 125 करोड़ रुपये की कीमत के सोने का घोटाला हुआ है. यह सोना मंदिर में लगाया जाना था. मगर उसके स्थान पर ब्रास का उपयोग किया गया. इन आरोपों को मंदिर समिति ने पूरी तरह से खारिज किया था. इन आरोपों को दोहराते हुए शंकराचार्य ने कहा कि केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब है. इसकी कोई जांच सामने नहीं आई है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. अब दिल्ली में केदारनाथ बनेगा. ऐसा नहीं होगा.'

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Kedarnath Dham Kedarnath News केदारनाथ धाम स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद swami avimukeshwaranad केदारनाथ धाम न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment