Silkyara Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम तेजी से चल रहा है. सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग कर रहे रेट माइनर्स मजदूरों के और करीब पहुंच गए हैं. ऐसे में सभी मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने और मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा.
Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | The relatives of the 41 trapped workers have been asked to be prepared and keep the clothes and bags of the workers ready. The workers will be taken to Chinyalisaur hospital after being rescued and brought out.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
बता दें कि इससे पहले मंगलवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने इस बात की खुशी जताई कि सोमवार रात को मैन्युअल ड्रिलिंग का काम ठीक से चलता रहा और इसमें कोई बाधा नहीं आई.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए सौभाग्य लेकर आया है मंगलवार का दिन, जानें आपके राशि में क्या है खास
उन्होंने कहा कि, "कल रात यह बहुत अच्छा हुआ, हम 50 मीटर पार कर चुके हैं. अब लगभग 5-6 मीटर जाना बाकी है...कल रात हमारे सामने कोई बाधा नहीं आई. यह बहुत अच्छा लग रहा है." अब तक मैन्युअल ड्रिलिंग का दो मीटर काम पूरा हो चुका है. पाइप को पुश करने के लिए ऑगर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. हालांकि खुदाई हाथों से की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Earthquake: पाकिस्तान-चीन समेत दुनिया के तीन देशों में हिली धरती, जानिए कहां कितनी थी भूकंप की तीव्रता
दो प्लान पर चल रहा काम
बता दें कि फिलहाल सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए दो प्लान पर काम चल रहा है. पहला प्लान पहले की तरह हॉरिजेंटल ड्रिलिंग यानी सुरंग के अंदर खुदाई कर पाइप डालकर मजदूरों को निकालने की कोशिश. वहीं दूसरा प्लान वर्टिकल ड्रिलिंग जो सुरंग के ऊपर से की जा रही है. दोनों प्लान पर एक साथ काम चल रहा है, अच्छी बात ये है कि दोनों काम में अभी तक कोई बाधा नहीं आई है.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Visuals from the Silkyara tunnel where the operation to rescue 41 workers is ongoing.
First visuals of manual drilling ongoing inside the rescue tunnel. Auger machine is being used for pushing the pipe. So far about 2 meters of… pic.twitter.com/kXNbItQSQR
— ANI (@ANI) November 28, 2023
बता दें कि इससे पहले खुदाई का काम कर रही ऑगर मशीन फेल हो गई. उसके बाद सोमवार को रैट होल माइनिंग एक्सपर्ट ने खुदाई का काम शुरू किया. इसके साथ ही सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि वर्टिकल ड्रिलिंग भी 42 मीटर हो चुकी है. मजदूरों को ऊपर से रेस्क्यू करने के लिए कुल 86 मीटर खुदाई करनी है. उसके बाद ऊपर से भी मजदूरों को निकाला जा सकता है.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Micro tunnelling expert Chris Cooper says, "...It went very well last night. We have crossed 50 metres. It's now about 5-6 metres to go...We didn't have any obstacles last night. It is looking very positive..." pic.twitter.com/HQssam4YUs
— ANI (@ANI) November 28, 2023
12 नवंबर से सिलक्यारा सुरंग में फंसे हैं 41 मजदूर
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बनाई जा रही सिलक्यारा टनल में 12 नवंबर को सुरंग का हिस्सा ढह गया था. इसके चलते सुरंग में काम कर रहे 41 मजदूर अंदर ही फंस गए. मजदूरों को निकालने के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन से खुदाई का काम शुरू किया गया था. इस मशीन सुरंग में ड्रिलिंग कर 800 मिमी मीटर व्यास का पाइप डाला जा रहा है, लेकिन ये मशीन करीब 48 मीटर की खुदाई करने के बाद मलबे में फंस कर टूट गई. इसके बाद मशीन को काटकर बाहर निकालना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में हल्की बारिश के बाद बढ़ी ठंड, इन राज्यों में आज बरसेंगे बदरा
HIGHLIGHTS
- सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- मैन्युअल ड्रिलिंग का दो मीटर काम पूरा
- 5-6 मीटर और होगी मैन्युअल ड्रिलिंग
Source : News Nation Bureau