ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में जनता में उबाल है. श्रीनगर में मॉर्चुरी के बाहर लोगों ने जाम लगा दिया. लोग आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, अभी तक अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है. प्रशासन परिवार के लोगों के साथ बातचीत कर रही है. ताकि अंकिता का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार कराया जा सके. इस बीच, लोगों का गुस्सा इस बात पर भड़क उठा है कि प्रशासन उन्हें गुमराह कर रहा है. लोग अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच, अंकिता के अंतरिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने, शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं.
Srinagar, Uttarakhand | A huge crowd of protestors demand justice, blocking the Badrinath-Rishikesh highway in front of the mortuary near the base hospital where #AnkitaBhandari's body was taken to; administration attempts to clear the jam. pic.twitter.com/0hSgmR6qlA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
श्रीनगर में पोस्टमार्टम हाउस के पास से गुजरने वाले बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. प्रशासन ने पूरे इलाके का ट्रैफिक डायवर्ट किया है और लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है. श्रीनगर पुलिस के सीओ पीएल टम्टा ने कहा कि अभी प्रशासन अंकिता के परिवार से बातचीत कर रहा है, ताकि जल्द से जल्द अंकिता का अंतिम संस्कार हो सके. उन्होंने कहा कि आरोपित किसी भी हाल में बचेंगे नहीं.
Uttarakhand | The traffic has been diverted to avoid any inconvenience to commuters. District authorities and police in talks over conducting of last rites of Ankita Bhandari: PL Tamta, CO, Srinagar Police pic.twitter.com/ympEUCxEfb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
राज भवन में सीएम ने राज्यपाल को दी मामले की जानकारी
इस मुद्दे पर राज भवन की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. सीएम धामी ने राज्यपाल को घटना की पूरी जानकारी दी है और कहा है कि सरकार उत्तराखंड की बेटी अंकिता के हत्यारों को किसी भी हाल में छोड़ेगी नहीं.
CM Dhami also informed Governor about the action being taken regarding the brutal murder of daughter Ankita Bhandari. CM assured that the culprits wouldn't be spared under any circumstances. Condoling heinous crime, Gov expressed his condolences to the bereaved family: Raj Bhawan
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
श्रीनगर में सभी बाजार बंद
इस बीच खबर आ रही है कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर श्रीनगर में आज सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं. अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार आज होने की उम्मीद है.
उत्तराखंड: अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर श्रीनगर में आज सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं। अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार आज होने की उम्मीद है। pic.twitter.com/PIqYnNsNIe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2022
रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों से पूछताछ
अंकिता भंडारी हत्याकांड में गठित SIT की प्रभारी DIG पी. रेणुका देवी ने कहा कि हमने रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों की सूची ली है और सब को पुलिस थाने में बुलाया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. हम रिजॉर्ट की भी जांच कर रहे कि कैसे लाइसेंस मिला और कैसे ये संचालित होता था.
ये भी पढ़ें: Ankita Bhandari हत्याकांड: आखिरी कॉल में मंगवाया बैग, फिर लापता हो गई
18-19 सितंबर की रात से गायब थीं अंकिता
गौरतलब है कि पौड़ी गढ़वाल में स्थित एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी 18-19 सितंबर से गायब थीं. पुलिस और एसडीआरएफ टीमें जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाश चल रही थी. पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें लोगों ने रास्ते में जमकर पीटा भी. सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलकित आर्य ही उस रिजाॅर्ट का संचालक था, जहां अंकिता काम करती थी.
HIGHLIGHTS
- अंकिता भंडारी हत्याकांड से उबाल
- गुस्साए लोगों ने हाईवे किया जाम
- सीएम ने राज्यपाल को दी मामले की जानकारी