मदन कौशिक का अब तक का राजनीतिक सफर

वर्तमान में मदन कौशिक उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (State President ) और चार बार हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं,वो एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Madan Kaushik

Madan Kaushik( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

मदन कौशिक (Madan Kaushik)भारतीय जनता पार्टी से भारतीय राजनेता (Indian Politics ) हैं. वो एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता हैं, इनका जन्म 11 जनवरी, 1965 को भारत में हुआ था.वर्तमान में वह उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (State President ) और चार बार हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह उत्तराखंड सरकार के पूर्व प्रवक्ता हैं. वह हरिद्वार से विधान सभा के सदस्य हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भुवन चंद्र खंडूड़ी और डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में 2017-2021 और 2007-2012 में भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया. वह पहली बार वर्ष 2002 में और बाद में वर्ष 2007, 2012 और 2017 में विधान सभा के सदस्य चुने गए. 2017 में उन्होंने 37000 से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीता था, जिससे कुल डाले गए वोटों का 72% हिस्सा मिल गया. मदन कौशिक वर्ष 2000 में भाजपा जिला महामंत्री और जिला अध्यक्ष हरिद्वार रहे.

यह भी जानें -दिनेश मोहनिया ने तमाम चुनौतियों को पार कर बनाई रहा, जानें सफर

बतादें कि वर्ष 2002 में पहली बार उन्होंने विधायक का चुनाव जीता. 2002 से 2004 तक विधानसभा में सार्वजनिक उपक्रम व निगम समिति के सदस्य रहे.2004 से 2007 तक कौशिक विधानसभा में प्राक्कलन समिति के सदस्य रहे. 2007 में हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र से वे फिर विधायक चुने गए. 2007 से 2012 तक वे प्रदेश सरकार में मंत्री रहे2012 में प्रदेश भाजपा में उपाध्यक्ष बने. 2012 में तीसरी बार विधायक चुने गए. 2012 से 2017 तक विधानमंडल के उप नेता प्रतिपक्ष रहे. 2017 में चौथी बार विधायक बने और मंत्री पद मिलाकौशिक वर्ष 2017 में चौथी बार हरिद्वार से विधायक चुने गए और सरकार में मंत्री बने. वे त्रिवेंद्र सरकार में शासकीय प्रवक्ता भी थे. वहीं, अब उन्हें भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.मदन कौशिक सबसे अमीर भारतीय राजनेता में से एक हैं और सबसे लोकप्रिय भारतीय राजनेता की सूची में भी हैं .

Source : News Nation Bureau

yuva uttarakhand 2021 uttarakhand conclave 2021 Haridwar conclave 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment