Uttarakhand News: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. देहरादून में संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में राजपुर इलाके से पांच लोगों को अरेस्ट किया है. संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल इन्हीं लोगों के पास से मिला. पुलिस ने इन लोगों से कुछ अन्य चीजों को भी बरामद किया. संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल मिलने से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एटॉमिक एक्सपर्ट्स को मौके पर बुलाया गया, वे इस संदिग्ध पदार्थ की जांच करने में जुटे हुए हैं.
पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस को राजपुर इलाके में कुछ लोगों के पास संदिग्ध मैटेरियल होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लिया और फिर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने लोगों से संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल को जब्त किया.
इसके बाद पुलिस संदिग्ध रेडियाएक्टिव मैटेरियल और अन्य सामान रखने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. ये संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल काले रंग के बॉक्स में रखा हुआ था.
In Dehradun's Rajpur area, police arrested five individuals for possessing radioactive material and other items. Acting on a tip-off, the police discovered a device labeled by the Department of Atomic Energy. The room was sealed due to radiation risks, and the device was sent to… pic.twitter.com/YUFmjJd1N3
— IANS (@ians_india) July 12, 2024
पुलिस ने सील किया संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल
रेडिएशन फैलने के खतरे को देखते हुए पुलिस ने संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल को सील कर दिया और फिर उसे भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भेज दिया है. एटॉमिक रिसर्ट एक्सपर्ट की पदार्थ की जांच करने में जुटे हुए हैं. मामले गनीमत ये रही है कि संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल जिस डिब्बे में रखा हुआ था, वो एकदम पैक्ड था, अगर उसमें लीक होता तो पूरे इलाके में रेडिएशन फैलने का डर था, जिसके घातक परिणाम हो सकते थे.
#WATCH | Uttarakhand | SSP Dehradun Ajay Singh, says, "The Police have arrested five persons who had a box with them and claimed that it contained radioactive material. An emergency response team of Bhabha Atomic Research Center is verifying and checking the substance. They have… pic.twitter.com/4NxnOwKJ1W
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 12, 2024
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया, 'पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास एक बॉक्स था और उन्होंने दावा किया था कि इसमें रेडियोएक्टिव पदार्थ है. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की एक इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम पदार्थ की पुष्टि और जांच कर रही है. उन्होंने अभी तक रेडियोएक्टिव पदार्थ की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बॉक्स में कुछ कैमिकल हैं. मामला दर्ज कर लिया गया है. ये 5 लोग यहां एक डील को अंजाम देने आए थे.'
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau