चमोली स्थित जोशीमठ में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर एक बोलेरो मैक्स के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस वाहन में करीब एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे. कुछ लोग छत पर भी बैठे थे. ऐसा बताया जा रहा है कि वाहन जोशीमठ से किमाणा की ओर जा रहा था. यह वाहन करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद से राहत कार्य शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि बोलेरो मैक्स में सवार होकर करीब एक दर्जन से अधिक लोग सड़क मार्ग से जा रहे थे. इस दौरान बोलेरो मैक्स खाई में गिर गई.
हादसे के बाद यहां पर हड़कंप मच गया. कई लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई. मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए. एसडीआरएफ को भी इस दौरान सूचना दी गई. टीम राहत अभियान में लगी हुई है. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की जानकारी है.
सड़क हादसे को लेकर एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने कहा ‘चमोली के पल्ला जाखोल गांव में दुमका रोड से एक वाहन 500-700 गहरी खाई में जा गिरी. इसमें 12-13 लोग बोलेरो में मौजूद थे. राहत अभियान अभी भी जारी है.’
सीएम ने शोक व्यक्त किया
चमोली की घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा ‘वाहन के खाई गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. जिलाधिकारी, स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का संचालन कर रही है.’
Source : News Nation Bureau