हिमाचल के मनाली वशिष्ठ संपर्क सड़क मांर्ग पर अचानक एक वाहन में आग लग गई. एक टेंपो ट्रैवलर आग की चपेट में आ गया. टेंपो के इंजन में आग लगने के बाद यहां पर अचानक भगदड़ मच गई. इस घटना में करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं नकदी भी जलकर राख हो गई. टेंपो ट्रैवलर के चालक जर्नेश के बयान के अनुसार वह दिल्ली से आठ सवारियों को लेकर मनाली आया. सभी सवारियों को लेकर जा रहा था कि मनाली वशिष्ठ रोड़ पर अचानक गाड़ी में आग लग गई.
सामान के साथ नकदी जलकर खाक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आग में एक आईफोन, पर्यटक के 10 हजार आग में जल गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है. पुलिस के अनुसार, आग के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है. आग से वाहन को करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं एक पर्यटक के 10 हजार भी जलकर खाक हो गए. इसके साथ एक पर्यटक का आईफोन भी आग में जल गया. पुलिस का अनुमान है कि आग लगने का कारण वायरिंग में शार्ट सर्किट हो सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Source : News Nation Bureau