Advertisment

धनिया उगाकर किसान ने गिनीज बुक में बनायी जगह

अल्मोडा जिले के जैविक किसान गोपाल उप्रेती ने 2.16 मीटर लंबा धनिए का जैविक पौधा उगाकर अपना नाम गिनीज बुक आफ ववर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करा लिया है. उन्होंने गिनीज बुक के पिछले रिकार्ड 1.8 मीटर लंबे धनिए को चुनौती दी थी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
corriender

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अल्मोडा जिले के जैविक किसान गोपाल उप्रेती ने 2.16 मीटर लंबा धनिए का जैविक पौधा उगाकर अपना नाम गिनीज बुक आफ ववर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करा लिया है. उन्होंने गिनीज बुक के पिछले रिकार्ड 1.8 मीटर लंबे धनिए को चुनौती दी थी. उप्रेती ने बताया कि जैविक धनिए की फसल उन्होंने रानीखेत के बिल्लेख क्षेत्र में बिना पॉलीहाउस के उगाई. अल्मोडा के मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पांडे तथा उत्तराखंड आर्गेनिक बोर्ड के रानीखेत के इंचार्ज डा देवेंद्र नेगी द्वारा भी पौधों की लंबाई रिकार्ड की गयी.

उप्रेती ने बताया कि उनके खेत में सेब, आडू, खुमानी, प्लम के साथ ही तरह—तरह की सब्जियां भी उगायी जाती हैं. उन्होंने इस साल अप्रैल माह में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के पिछले रिकार्ड को चुनौती दी थी. अल्मोडा के मुख्य उद्यान अधिकारी पांडे ने बताया कि गोपाल उप्रेती ने अपनी मेहनत से यह सफलता पायी है जो अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी.

Source : Bhasha

Uttarakhand News Coriander Dehradoon Newse
Advertisment
Advertisment