पिथौरागढ़ के मदकोट क्षेत्र के निकट एक पिकअप वाहन के गोरी नदी में गिर जाने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया.
पिथौरागढ के अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल ने यहां बताया कि सोमवार देर रात हुई दुर्घटना के समय वाहन भारी बारिश के बीच मुनस्यारी से मदकोट जा रहा था.
यह भी पढ़ें-जहरीला पदार्थ खाने से महिला और उसके बेटे की मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
उन्होंने बताया, ‘‘अंधेरे के अलावा कल रात भारी बारिश के कारण सड़क भी फिसलनभरी हो गयी थी और संभवत: इसी वजह से वाहन सडक से फिसलकर गोरी नदी में गिर गया. दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल भी हो गया.’’ पालीवाल ने बताया कि पिकअप वाहन नदी की तेज धारा में बह गया होगा और अगर मृतकों के शव चट्टान में न अटकते तो उन्हें ढूंढ पाना भी बहुत मुश्किल हो जाता.
यह भी पढ़ें-स्वंतत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश और चंद्रकांत पाटिल बने महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रविंद्र रावत, धीरज कुमार और रविंद्र बिष्ट के रूप में हुई है. घायल सूरज पालीवाल को मदकोट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले के सीमावर्ती इलाकों में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है.
Source : BHASHA