Badrinath Accident: उत्तराखंड के बद्रीनाथ में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, रुद्रप्रयाग में एक टेम्पो ट्रैवलर हाइबे से अलकनंदा नदी में पलट गया. बताया जा रहा है कि इस टेम्पो ट्रैवलर में 23 लोग सवार थे. जिनमें से अब तक 10 लोगों की मौत होने की खबर है. बताया जा रहा है कि हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रैवलर खाई में गिरने के बाद अलकनंदा नदी के किनारे पटल गया. टेम्पो ट्रैवलर के पटलते ही वहां हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे में घालय हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
#WATCH | IG Garhwal, Karan Singh Nagnyal says, "Rudraprayag SP is on the spot...The tempo traveller was coming from Noida (UP) towards Rudraprayag...It fell into a 150-200 metre deep gorge. 7 bodies have been recovered. 9 people were rushed to the hospital during which 1 of them… https://t.co/CcgQnJzxMC pic.twitter.com/69JfRdE2aL
— ANI (@ANI) June 15, 2024
घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा गया
बताया जा रहा है कि घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिए हायर सेंटर ले जाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गुप्तकाशी से एक हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंचा. इसके बाद चार घायलों को हेलिकॉप्टर से एम्स ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास हुआ. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक, यहां रेलवे लाइन पर काम कर रहे मजदूर लोगों को अलकनंदा नदी में बचाने के लिए कूदे जिनमें से एक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: सिक्किम में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, अब तक 9 लोगों की मौत, सैकड़ों पर्यटक फंसे
जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2024
सीएम धामी ने हादसे पर जताया हादसे पर दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है. सीएम धामी ने एक्स पर ट्वीट किया, "टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है. ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएँ इस हादसे में जान गँवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के…
— Amit Shah (@AmitShah) June 15, 2024
गृह मंत्री शाह ने भी जताया दुख
रुद्रप्रयाग हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया. गृह मंत्री शाह ने एक्स पर लिखा, "उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी संवेदनाएँ इस हादसे में जान गँवाने वालों के परिजनों के साथ हैं. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
Source : News Nation Bureau